खड़ूस बॉस पर जमकर निकालिए भड़ास, सीक्रेट रहेगी पहचान


Priya Singh
2024/11/20 21:20:01 IST

कर्मचारियों के लिए बॉस होता है खास

    किसी भी ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए उनका बॉस काफी खास होता है.

Credit: Pinterest

बॉस का करियर में काफी अहम रोल

    उनके करियर में काफी अहम रोल निभाता है क्योंकि बॉस ही उसके कामों की तारीफ करके उसको आगे पहुंचाता है तो वहीं उसको बार-बार टारगेट भी करता है. कई बार बॉस अपने employee को परेशान करने के लिए उसकी शिफ्ट भी बदल देता है. तो कई बार वर्कलोड ज्यादा दे देता है.

Credit: Pinterest

हरकतों से परेशान employee

    बॉस की इन्हीं सब हरकतों से परेशान employee अपने बॉस से रिस्पेक्ट करना भूल जाता है और वो उससे चिढ़ा बैठा रहता है.

Credit: Pinterest

OCDA ने एक बेहद अनोखी सर्विस

    हालांकि, ये तो हर ऑफिस की कहानी है लेकिन अमेरिका में एक नई कंपनी, OCDA ने एक बेहद अनोखी सर्विस लॉन्च की है. जिसके बाद अब हर employee अपना गुस्सा बॉस पर उतार सकता है.

Credit: Pinterest

ऑफिस के बॉस को डांट पड़ी

    जी हां, अब आपको अपने ऑफिस के बॉस को डायरेक्ट डांटने की जरूरत नहीं, क्योंकि आपका ये काम अब ये कंपनी करेगी.

पहचान गुप्त रहेगी

    दिलचस्प बात यह है कि आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

Credit: Pinterest

OCDA के फाउंडर कैलिमर

    OCDA के फाउंडर कैलिमर व्हाइट, जो एक स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर हैं, उन्होंने इस सर्विस को शुरू किया है. जिसमें एक व्यक्ति सीधे ऑफिस में जाकर बॉस से भिड़ेगा और चिल्लाकर और गालियां देकर ग्राहक की शिकायतें सुनाएगा.

Credit: Pinterest
More Stories