शिमला, मनाली छोड़...नए साल में ले इन जगहों पर स्नोफॉल का मजा


Princy Sharma
2024/12/30 14:02:29 IST

स्नोफॉल

    अगर आप भी फिल्मों में बर्फ में मस्ती करते लोगों को देखकर सोचते हैं, 'काश मैं भी ऐसा कर पाता!' तो अब सपना हकीकत में बदलने का वक्त आ गया है.

Credit: Pinterest

खूबसूरत जगहें

    भारत में कई खूबसूरत जगहें हैं, जहां नवंबर से फरवरी तक जबरदस्त बर्फबारी होती है. आइए जानते हैं उन खास जगहों के बारे में, जहां आप अपनी फैमिली, दोस्तों या पार्टनर के साथ सफर का मजा ले सकते हैं.

Credit: Pinterest

सोनमर्ग

    नवंबर से ही यहां बर्फबारी शुरू हो जाती है. बर्फ से जमे झील और स्नोबोर्डिंग का अनुभव इसे और खास बनाता है. ऐसे में आप यहां जाने का प्लान कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

कुफरी

    शिमला के पास स्थित यह जगह बर्फबारी और एडवेंचर के लिए मशहूर है. दिसंबर-जनवरी में स्नोमैन बनाना या स्नोबॉल फाइट करना यादगार साबित हो सकता है.

Credit: Pinterest

औली

    औली जगह उत्तराखंड बर्फबारी और स्कीइंग के लिए बेहद पॉपुलर है. यहां आप सुरम्य पहाड़, बर्फीले जंगल और खूबसूरत सनसेट-व्यू का मजा ले सकते हैं.

Credit: Pinterest

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

    अरुणाचल प्रदेश में मौजूद तवांग जगह ट्रेकिंग और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. यहां नवंबर से तापमान गिरने लगता है और सर्दियों में बर्फीला जन्नत बन जाता है।

Credit: Pinterest

डलहौजी, हिमाचल प्रदेश

    दिसंबर से फरवरी तक -5°C तापमान और बर्फ से पहाड़ ढकी रहती है. सर्दियों में बर्फ का मजा लेने के लिए बेस्ट जगह हो सकती है.

Credit: Pinterest
More Stories