ये मुस्लिम मुल्क खाता है सबसे ज्याद प्याज


India Daily Live
2024/02/22 20:18:31 IST

प्याज

    भारत में इस समय प्याज चर्चा का विषय बनी हुई है.

Credit: Google

हटा बैन

    दरअसल, भारत सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगे बैन को हटा दिया है.

Credit: Google

प्याज की खेती

    वैसे प्याज की खेती सबसे ज्यादा भारत और चीन में की जाती है.

Credit: Google

प्याज की पैदावार

    भारत और चीन के अलावा पाकिस्तान, इजिप्ट, बांग्लादेश और रसिया में भी प्याज की खेती की जाती है.

Credit: Google

कौन खाता है सबसे ज्यादा प्याज?

    लेकिन सबसे ज्यादा प्याज किस देश के लोग खाते हैं? आइए जानते हैं.

Credit: Google

तजाकिस्तान

    सबसे ज्यादा प्याज की खपत तजाकिस्तान में होती है. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्याज यहीं खाई जाती है.

Credit: Google

नाइजीरिया और सूडान

    दूसरे नंबर पर नाइजीरिया और सूडान है, जहां के नागरिक सबसे ज्यादा प्याज का सेवन करते हैं.

Credit: Google
More Stories