जानें रात रंगीन करने के लिए बादशाह कैसे चुनते थे हरम की रानियां?
Pankaj Mishra
2024/03/14 19:22:31 IST
मुगल हरम
मुगल हरम में हजारों रानियां, रखैलें, दासियां और महिला कामगार रहा करती थी. इनमें से कुछ सैकड़ा ही उसके बिस्तर तक पहुंची थी.
Credit: Social mediaहम बिस्तर
ये बादशाह तय करते थे कि उनका हम बिस्तर कौन होगा. चाहे वह बादशाह की बेगम हो या फिर कोई कनीज या कोई और.
Credit: Social mediaखूबसूरत कनीज
कई बार राजा का मन किसी खूबसूरत कनीज पर आ जाता था और वह उसे अपने पास हमेशा रखना चाहता था.
Credit: Social mediaराजसी सुख
बादशाह अपनी मालिश हरम में ही कराते थे, ताकि तरोताजा महसूस कर सकें. संगीत की धुन, नाच-गाना भी हरम का हिस्सा हुआ करता था.
Credit: Social mediaतोहफा
हरम में कुछ महिलाएं ऐसी भी थीं जो बादशाह को दूसरे राजाओं से तोहफे के तौर पर मिलती थी. जिसके साथ वो रात बिताते थे.
Credit: Social mediaगुस्ताखी की सजा
बादशाह के सिवा अगर कोई और हरम में घुसने की गुस्ताखी करता था तब उसे मौत की सजा दी जाती थी.
Credit: Social mediaशाही शानो-शौकत
हरम में औरतों की जिंदगी के कई पहलू थे. शाही परिवार की महिलाओं के लिए हर दिन नए कपड़े आते थे. उसे दोबारा नहीं पहनती थी.
Credit: Social mediaतीरंदाजी
हरम में महिलाओं को तीरंदाजी करना और गजलों को सुनने का खास शौक हुआ करता था.
Credit: Social mediaबाहर की दुनिया
एक बार जो महिला हरम का हिस्सा बन जाती थी. उसका बाहर की दुनिया से संबंध खत्म हो जाता था.
Credit: Social media