कब और कहां लगेगा कुंभ मेला? जानें शाही स्नान की तारीखें और खास जानकारी


India Daily Live
2024/11/21 09:25:30 IST

महाकुंभ मेला

    महाकुंभ मेला, जो हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है, 2025 में फिर से देशभर का ध्यान आकर्षित करने जा रहा है.

Credit: Pinterest

कब है कुंभ मेला

    इस मेले में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं और धार्मिक मान्यता के अनुसार, शाही स्नान से पापों से मुक्ति मिलती है. यह मेला प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा.

Credit: Pinterest

शाही स्नान

    14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन, 29 जनवरी 2025, 3 फरवरी 2025, 12 फरवरी 2025 और 26 फरवरी 2025 को शाही स्नान स्नान होगा.

Credit: Pinterest

महाकुंभ कहां होता है?

    बृहस्पति देव वृष राशि और सूर्य मकर राशि में हो तब प्रयागराज में महाकुंभ मेला का आयोजन होता है.

Credit: Pinterest

हरिद्वार

    जब सूर्य देव मेष राशि और बृहस्पति कुंभ राशि में विराजमान होते हैं तब हरिद्वार में कुंभ मेला होता है.

Credit: Pinterest

नासिक

    जब सूर्य देव और बृहस्पति देव दोनों सिंह राशि में विराजमान होने के समय पर नासिक में कुंभ मेला होता है.

Credit: Pinterest

उज्जैन

    वहीं, जब बृहस्पति देव सिंह राशि में और सूर्यदेव मेष राशि में होते हैं तब उज्जैन में कुंभ मेला आयोजन होता है.

Credit: Pinterest

यूपी परिवहन निगम की तैयारियां

    महाकुंभ मेला के लिए 7,000 बसों का संचालन किया जाएगा. खास रूप से महिला और वृद्ध तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं होंगी. इसके साथ 200 वातानुकूलित बसें भी चलाई जाएंगी.

Credit: Pinterest
More Stories