कब और कहां लगेगा कुंभ मेला? जानें शाही स्नान की तारीखें और खास जानकारी
India Daily Live
2024/11/21 09:25:30 IST
महाकुंभ मेला
महाकुंभ मेला, जो हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है, 2025 में फिर से देशभर का ध्यान आकर्षित करने जा रहा है.
Credit: Pinterestकब है कुंभ मेला
इस मेले में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं और धार्मिक मान्यता के अनुसार, शाही स्नान से पापों से मुक्ति मिलती है. यह मेला प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा.
Credit: Pinterestशाही स्नान
14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन, 29 जनवरी 2025, 3 फरवरी 2025, 12 फरवरी 2025 और 26 फरवरी 2025 को शाही स्नान स्नान होगा.
Credit: Pinterestमहाकुंभ कहां होता है?
बृहस्पति देव वृष राशि और सूर्य मकर राशि में हो तब प्रयागराज में महाकुंभ मेला का आयोजन होता है.
Credit: Pinterestहरिद्वार
जब सूर्य देव मेष राशि और बृहस्पति कुंभ राशि में विराजमान होते हैं तब हरिद्वार में कुंभ मेला होता है.
Credit: Pinterestनासिक
जब सूर्य देव और बृहस्पति देव दोनों सिंह राशि में विराजमान होने के समय पर नासिक में कुंभ मेला होता है.
Credit: Pinterestउज्जैन
वहीं, जब बृहस्पति देव सिंह राशि में और सूर्यदेव मेष राशि में होते हैं तब उज्जैन में कुंभ मेला आयोजन होता है.
Credit: Pinterestयूपी परिवहन निगम की तैयारियां
महाकुंभ मेला के लिए 7,000 बसों का संचालन किया जाएगा. खास रूप से महिला और वृद्ध तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं होंगी. इसके साथ 200 वातानुकूलित बसें भी चलाई जाएंगी.
Credit: Pinterest