लोहड़ी के दिन दिखना है सबसे हटके, 'पंजाबी कुड़ी' शहनाज गिल के सूट करें रिक्रिएट


Princy Sharma
2025/01/09 10:31:05 IST

लोहड़ी

    लोहड़ी पंजाब का एक प्रमुख त्योहार है, जो खासकर उत्साह और खुशी से मनाया जाता है. इसके अगले दिन मकर संक्रांति भी मनाई जाती है.

Credit: Pinterest

त्योहार

    इस त्योहार पर खास ड्रेसिंग स्टाइल अपनाने के लिए आप शहनाज गिल से कुछ फैशन टिप्स लें सकते हैं.

Credit: Pinterest

स्टाइलिश लुक

    लोहड़ी साल का पहला त्योहार होता है और इस दिन हर कोई अपनी सबसे सुंदर और स्टाइलिश लुक में दिखना चाहता है.

Credit: Pinterest

फैशन टिप्स

    इस त्योहार पर पारंपरिक फैशन के साथ-साथ ट्रेंडी और मॉडर्न लुक्स को भी अपनाकर आप फेस्टिव सीजन में आकर्षक नजर आ सकते हैं.

Credit: Pinterest

नीला ट्रेडिशनल सूट

    इस तस्वीर में शहनाज ने एक रॉयल ब्लू सूट सेट पहना हुआ है. जिसके साथ उन्होंने ए-लाइन कुर्ता, मैचिंग पैंट्स और स्कैलॉप्ड-एज दुपट्टा कैरी किया है. उन्होंने अपने बालों को स्लीक बन में स्टाइल किया और स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने.

Credit: Pinterest

वेलवेट सेट

    शहनाज ने नेवी ब्लू कुर्ता, पर्पल पैंट्स और दुपट्टा के साथ वेलवेट सूट कैरी किया है. यह आउटफिट सर्दी के मौसम में शादी और त्योहारों के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है.

Credit: Pinterest

मजेंटा शरारा सेट

    इस फोटो में एक्ट्रेस ने  मजेंटा पिंक शरारा सूट पहना है जो लोहड़ी जैसे त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट है.इस सेट में भारी एम्ब्रॉयडरी और गोल्डन जरी वर्क किया गया है.  उन्होंने इसे सिंपल ड्रॉप इयररिंग्स और हलके मेकअप के साथ स्टाइल किया

Credit: Pinterest

पीला अनारकली सूट

    शहनाज ने एक ब्राइट येलो अनारकली सूट पहना है जो कालिघाटा के लग्जरी फैशन ब्रांड का है. इस सूट में सुंदर एम्ब्रॉयडरी और फूलों वाली स्लीव्स है. उन्होंने इसे डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया.

Credit: Pinterest
More Stories