होठ दिखेंगे गुलाबी और मुलायम, बस घर पर इन चीजों का करें इस्तेमाल
Antima Pal
2025/03/20 23:06:24 IST
होंठ गुलाबी करने के आसान उपाय
हर किसी की चाहत होती है कि उनके होंठ पिंक हो.
Credit: social mediaचेहरे की खूबसूरती बढ़ाते है गुलाबी होंठ
गुलाबी होंठ रहने से चेहरे की खूबसूरती और बढ़ जाती है.
Credit: social mediaइन चीजों से करें मसाज
चीनी और नींबू के रस को मिलाकर हल्के हाथों से मसाज करें.
Credit: social mediaजल्द दिखने लगेगा असर
बादाम तेल और शहद मिलाकर होठों पर लगाने से होठों का रंग हल्का होता है.
Credit: social mediaइन चीजों को करें इग्नोर
धूम्रपान से बचें, क्योंकि यह आपके होठों को काला करता है.
Credit: social mediaहोठों का रंग होगा हल्का
नींबू का रस और शहद मिलाकर होठों पर लगाने से होठो का रंग हल्का होता है.
Credit: social mediaनारियल तेल लगाएं
होठों मे नमी की कमी हो रही है तो नारियल तेल लगाएं.
Credit: social mediaघर पर आसानी से अपनाएं नुस्खा
गुलाब की पंखुडियों की पीसकर दूध में लगाने से भी होंठ अच्छे रहते है.
Credit: social mediaहोठों की निखर जाएगी रंगत
इन उपायों को करने से होठों का रंग हल्का और गुलाबी होता है.
Credit: social media