देर रात तक जगने की है आदत, तत्काल बदल लें, डरा देगी ये रिसर्च


India Daily Live
2024/09/10 11:36:55 IST

देर तक सोते रहने की आदत

    देर तक सोते रहना, सुबह जल्दी नहीं उठना किसे पसंद नहीं है.

Credit: Social Media

हेल्थ के लिए सही

    अधिकतर लोगों रात में देर तक सोने को हेल्थ के लिए ज्यादा सही मानते हैं.

Credit: Social Media

नाइट शिफ्ट पहली पसंद

    अक्सर वर्किंग लोग रात वाली शिफ्ट में काम करना बेहद पसंद करते हैं.

Credit: Social Media

जल्दी ना उठने की आदत

    इस तरह के लोगों में सुबह जल्दी बिस्तर छोड़ने की आदत नहीं रहती है.

Credit: Social Media

देर तक सोने वाले के लिए टेंशन

    हालांकि इस तरह के लोंगो के लिए एक चौकाने वाली खबर समाने आई है.

Credit: Social Media

टाइप 2 मधुमेह का खतरा

    एक स्टडी ने इनके होश उड़ाकर रख दिए हैं. दरअसल इसमें बताया गया है कि देर से सोने वालों में टाइप 2 मधुमेह का खतरा 46% अधिक होता है.

Credit: Social Media

बिगड़ जाती है नेचुरल क्लॉक

    नीदरलैड एपिडेमियोलॉजी ऑफ ओबेसिटी की स्टडी ने बताया कि देर से सोने के कारण बॉडी की नेचुरल क्लॉक बिगड़ जाती है.

Credit: Social Media

क्या होता है टाइप 2 डायबिटीज?

    इसकी वजह से सर्काडियन मिसअलाइंमेंट हो जाता है जो कि टाइप 2 डायबिटीज जैसी मेटाबॉलिक समस्याओं से जुड़ा हुआ है.

Credit: Social Media

कमर का फैलना

    जो लोग देर से सोते हैं उनका बीएमआई अधिक होता है, कमर बड़ी होती है

Credit: Social Media

नींद पर ज्यादा ध्यान दें.

    अगर इन लोगों को डायबिटीज के खतरे से बचना है तो नींद पर ज्यादा ध्यान दें.

Credit: Social Media

7-8 घंटे की नींद लें

    रात को देर से सोने पर नींद के लिए कम समय मिल सकता है. इसे सही करने के लिए स्लीप शेड्यूल सुधारे और कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें.

Credit: Social Media

क्रॉनिक प्रॉब्लम्स का खतरा

    इससे डायबिटीज और हार्ट डिजीज, हाई बीपी या हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी क्रॉनिक प्रॉब्लम्स का खतरा भी कम होता है.

More Stories