रोजाना अपने गाल पर थप्पड़ क्यों मारती हैं कोरियन लड़कियां?
ब्यूटी सीक्रेट्स
कोरियन लड़का और उनके ब्यूटी सीक्रेट्स को लेकर कई तरह की कहानियां मौजूद हैं.
लड़कियों की स्किन
भारत में लोग कोरियन लड़कियों की स्किन को काफी पसंद करते हैं.
फैक्ट्स
कोरियन लड़कियां की स्किन को लेकर भी कई तरह के फैक्ट्स बताए जाते हैं.
गाल पर थप्पड़
ऐसा ही एक फैक्ट यह भी है कि कोरियन लड़कियां अपने गाल पर रोज थप्पड़ मारती हैं.
क्या है लॉजिक
आइये आपको इसके पीछे का लॉजिक और कारण बताते हैं और यह भी जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है.
नहीं देती हैं सजा
बता दें कि कोरियन लड़कियां खुद को पनिशमेंट देने के लिए खुद के गाल पर थप्पड़ नहीं मारती हैं.
स्लैप थैरेपी
खुद के गालों पर थप्पड़ मारना एक तरह की थेरेपी है, जिसे स्लैप थैरेपी कहा जाता है.
बल्ड सर्कुलेशन
दरअसल, हल्के हल्के थप्पड़ मारने से बल्ड सर्कुलेशन ठीक होता है और इस वजह से इसे एंटी-एंजिंग तरीका माना जाता है.
स्किन मुलायम होती है
कहा जाता है कि ऐसा करने से स्किन मुलायम होती है, झुर्रियां कम पड़ती हैं और फाइन लाइंस से छुटकारा मिलता है.
View More Web Stories