जानें क्यों जरूरी है शादी करना?


Antriksh Singh
2023/12/03 10:13:51 IST

श्री श्री रविशंकर

    अगर आप भी इसका उत्तर खोज रहे हैं, तो श्री श्री रविशंकर का जवाब आपकी सारी प्रोब्लम सोल्व कर देगा.

शादी एक सामाजिक व्यवस्था है

    शादी एक सामाजिक व्यवस्था है, जिसमें दो लोग एक साथ जीवन भर साथ रहने और परिवार शुरू करने का फैसला करते हैं.

श्री श्री रविशंकर का जवाब

    लेकिन श्री श्री रविशंकर ने इसके जवाब में बोला है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आपको शादी करना ही करना है.

आप पर निर्भर

    शादी करने या नहीं करने का फैसला पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करता है.

शादी

    शादी करके परिवार शुरु करने से ज्यादा आपका खुश रहना जरूरी है. अगर आपको लगता है कि आप शादी करके ज्यादा खुश रहे सकते हैं, तो शादी जरूर करें.

शादी

    लेकिन यदि आपको लगता है कि आप अकेले ज्यादा खुश रह सकते हैं, तो आप बिना शादी किए भी जीवन बीता सकते हैं.

नौजवान शादी में विश्वास नहीं करते

    आजकल के नौजवान शादी में विश्वास नहीं करते हैं. खासतौर पर वह लोग जो ज्यादा पढ़े लिखे हैं.

बिगड़ते रिश्ते

    इसकी वजह काफी हद तक आस-पास के बिगड़ते रिश्ते, महंगाई और अपने कंफर्ट को खोने का डर है.

More Stories