हरम में रहने वाली महिलाओं की ऐसी थी जिंदगी?
Pankaj Mishra
2024/03/14 19:19:09 IST
बाबर
हिन्दुस्तान में मुगल साम्राज्य की नींव रखने वाले बाबर के दौर से ही हरम की शुरुआत हुई थी.
Credit: Social mediaहरम की महिलाएं
हरम में महिलाओं के कई समूह होते थे. इसमें शाही परिवार की महिलाएं, बादशाह की रखैल, उनका ध्यान रखने वाली महिलाएं शामिल होती थी.
Credit: Social mediaजिंदगी
हरम में औरतों की जिंदगी के कई पहलू थे. शाही परिवार की महिलाओं के लिए हर दिन नए कपड़े आते थे. उसे दोबारा नहीं पहनती थी.
Credit: Social mediaराजसी जीवन
हरम में रह रही महिलाओं के ऐशो आराम का खास ख्याल रखा जाता था. उनके मनोरंजन के लिए राजमहल की ओर से कई व्यस्थाएं की गई थी.
Credit: Social mediaतीरंदाजी-गजल
हरम में महिलाओं को तीरंदाजी करना और गजलों को सुनने का खास शौक हुआ करता था.
Credit: Social mediaदिल आना
किसी महिला पर मुगल बादशाह का दिल आया तो उसे हरम का हिस्सा बना दिया जाता था.
Credit: Social media बंदी
कुछ महिलाओं को दूसरे देशों से बंदी बनाकर लाया जाता था तो कुछ को बाजार से खरीद लिया जाता था.
Credit: Social mediaतोहफा
हरम में कुछ महिलाएं ऐसी भी थीं जो बादशाह को दूसरे राजाओं से तोहफे के तौर पर मिलती थी.
Credit: Social media बाहर की दुनिया
एक बार जो महिला हरम का हिस्सा बन जाती थी. उसका बाहर की दुनिया से सम्बंध खत्म हो जाता था.
Credit: Social media