ठंड में नहाते वक्त रखें इन 5 बातों का ध्यान तो नहीं पड़ेंगे बीमार!


2023/11/16 21:50:32 IST

    बदलते मौसम में अक्सर लोगों को सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार की शिकायत रहती है.

Credit: ___________________________

    ऐसे में बीमार होने से कैसे बचें, हेल्थ एक्सपर्ट ने इसको लेकर सलाह दी.

Credit: ___________________________

    एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बिस्तर से उठकर तुरंत गर्मी से ठंडे में जाने से बचें.

Credit: ___________________________

    बिस्तर से उठते ही तुरंत बाहर जाकर योग न करें.

Credit: ___________________________

    बिस्तर से तुरंत ना उठें बल्कि बिस्तर पर ही दो-तीन मिनट तक अपनी बॉडी को आराम दें.

Credit: ___________________________

    बिस्तर से उठकर अगर नहाने की आदत है तो हमेशा गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें.

Credit: ___________________________

    पानी को सीधा सिर पर डालने के बजाय पहले पैरों और शरीर पर डालें. अंत में सिर पर डालें.

Credit: ___________________________

    गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें

Credit: ___________________________

    पीने के लिए हमेशा गर्म और उबले पानी का ही इस्तेमाल करें.

Credit: ___________________________

View More Web Stories