स्पेस में चलेगा फैशन का जादू, यूनिक स्पेससूट पहन Katy Perry ने भरी उड़ान


Princy Sharma
2025/04/15 11:10:12 IST

स्पेस का नया लुक

    कैटी पेरी और जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज ने स्पेस में उड़ान भरी, लेकिन साधारण स्पेससूट में नहीं बल्कि डिजाइनर आउटफिट में.

Credit: Pinterest

डिजाइनर कौन हैं?

    इस यूनिक स्पेससूट को डिजाइन किया है फैशन ब्रांड Monse के फाउंडर्स फर्नांडो गार्सिया और लॉरा किम ने, जो Oscar de la Renta के भी क्रिएटिव डायरेक्टर्स हैं.

Credit: Pinterest

सूट की डिटेल्स

    इस स्टाइलिश स्पेससूट एक बॉडीकॉन फिट है जिसमें मैंडरिन कॉलर, ओम्ब्रे इफेक्ट और जिपर शामिल है. लोग इस फैशन को 'स्पेस-कॉउचर’ कह रहे हैं.

Credit: Pinterest

मिशन में कौन-कौन है शामिल?

    इस मिशन में केटी पेरी और लॉरेन सांचेज के साथ पत्रकार गेल किंग, NASA इंजीनियर आइशा बोवे, सिविल राइट्स एक्टिविस्ट अमांडा गुयेन और फिल्ममेकर केरियन फ्लिन मौजूद हैंं.

Credit: Pinterest

फ्लाइट

    14 अप्रैल को हुआ ये मिशन ब्लू ओरिजिन की पहली ऑल-वुमन क्रू फ्लाइट थी – जो सिर्फ 11 मिनट की थी लेकिन फैशन के मामले में लम्बा इंप्रेशन छोड़ गई है.

Credit: Pinterest

अंदर का लेयर

    इनके स्पेससूट्स के नीचे था SKIMS का शेपवियर है. बता दें, यह किम कार्दशियन का ब्रांड है.

Credit: Pinterest

नया रनवे

    इस मिशन ने साफ कर दिया कि स्पेस अब सिर्फ टेक्नोलॉजी का मैदान नहीं, बल्कि फैशन का नया प्लेटफॉर्म भी बन रहा है.

Credit: Pinterest

प्राडा

    लग्जरी ब्रांड Prada ने NASA के लिए Artemis III मिशन का स्पेससूट डिजाइन किया – जो मून की धूल और एक्सट्रीम टेम्परेचर को झेल सकता है.

Credit: Pinterest

स्पेस-X का लुक

    एलन मस्क ने हॉलीवुड कॉस्ट्यूम डिजाइनर Jose Fernandez से स्पेससूट डिजाइन करवाया जो Iron Man और Batman सूट्स के लिए फेमस है.

Credit: Pinterest
More Stories