फ्लॉलेस स्किन के लिए कैटरीना कैफ सुबह उठते ही करती हैं ये काम
Princy Sharma
2024/11/29 14:50:26 IST
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ हमेशा अपनी खूबसूरती से फैंस को हैरान कर देती हैं. उनके फैंस भी उनकी जैसी ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं और इसके लिए उनका स्किनकेयर रूटीन जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं.
Credit: Pinterestवीडियो
हाल ही में, नायका द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कैटरीना ने अपनी सुबह की स्किनकेयर रूटीन शेयर की, जो बहुत सिंपल और असरदार है.
Credit: Pinterestगर्म पानी
कैटरीना अपनी सुबह की शुरुआत दो गिलास गर्म पानी से करती हैं, इसके बाद वे सेलेरी जूस पीती हैं.
Credit: Pinterestफेस मसाज
कैटरीना का मानना है कि चेहरे की मसाज बहुत फायदेमंद होती है. वे रोजाना फेस ऑयल का इस्तेमाल करके चेहरे की मसाज करती हैं. ऐसा करने से त्वचा की बनावट बेहतर होती है.
Credit: Pinterestक्या कहती हैं एक्टर?
कैटरीना का कहना है कि फेस मसाज के लिए बहुत सी अच्छी वीडियो मौजूद हैं जो आपको सही तरीका दिखाती हैं. उन्हें यह अपने रूटीन का पसंदीदा हिस्सा लगता है.
Credit: Pinterestहल्का मेकअप
जब कैटरीना काम पर नहीं होतीं, तो वे अपनी त्वचा को नेचुरल और ग्लोइंग रखती हैं. वे हल्का मेकअप करती हैं और अपनी त्वचा को प्राकृतिक और चमकदार बनाए रखती हैं.
Credit: Pinterestप्राइमर
त्वचा पर ड्यूई ग्लो पाने के लिए, वे इल्यूमिनेटिंग प्राइमर ड्रॉप्स का इस्तेमाल करती हैं.
Credit: Pinterestडार्क सर्कल्स
कैटरीना डार्क सर्कल्स और चेहरे के अन्य हिस्सों को हल्का कवर करता है.
Credit: Pinterestकैटरीना की शादी
कैटरीना ने विक्की कौशल से 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस रिजॉर्ट, फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी. शादी पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी.
Credit: Pinterest