क्या पीरियड्स के दौरान रख सकते हैं करवा चौथ का व्रत?
Priya Singh
2023/10/24 09:53:23 IST
लंबी उम्र के लिए व्रत
करवाचौथ सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है. वह उनके लिए व्रत रखती हैं और पूजा करती है.
कब है करवा चौथ
इस बार करवाचौथ 1 नवंबर 2023 को पड़ रहा है जिसमें चांद की पूजा की जाएगी.
पीरियड्स के समय पूजा करें या नहीं
ऐसे में अगर किसी महिला को पीरियड्स हो जाए तो क्या उन्हें करवाचौथ का व्रत रखना चाहिए या फिर उन्हें पूजा करनी चाहिए.
व्रत को मत तोड़े
अगर आपको करवाचौथ के व्रत रखने के बाद पीरियड्स होते है तो आप व्रत न तोड़े और आप पूजा भी करें.
व्रत से पहले पीरियड्स
हालांकि, आपको व्रत रखने के पहले ही पीरियड्स आ जाएं तो आप व्रत रखें लेकिन पूजा खुद न करें.
किसी और से कराए पूजा
ध्यान रहें जब आप पीरियड्स में है और कोई और महिला आपकी जगह पूजा कर रही हैं तो आप थोड़ा दूर होकर पूजा में शामिल जरूर हों.
चांद को अर्घ्य
आप पीरियड्स के दौरान चांद को अर्घ्य दे सकती है और फिर अपना व्रत खोल सकती है.
कब होता है
आपको बता दें कि करवा चौथ कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को होता है