मिल गया जवाब, अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
Priya Singh
2024/11/28 22:12:28 IST
फेमस कथावाचक
जया किशोरी एक फेमस कथावाचक है जो लोगों को अपनी कथा से प्रेरित करती हैं.
Credit: Pinterestकमाई का पैसे का क्या करती हैं
जया किशोरी अपनी कथा से काफी कमाती हैं लेकिन आपको पता है कि इनकी कमाई का पैसा कहां जाता है?
Credit: Pinterestजीवन सादगी से जीती हैं
जया किशोरी को अक्सर लोगों ने सादे कपड़े पहने हुए देखा है. साथ ही यह अपना जीवन काफी सादगी से जीती है तो फिर इतने पैसे का ये करती हैं.
Credit: Pinterestनारायण सेवा संस्था नाम के ट्रस्ट में देती हैं
आपको बता दें कि जया किशोरी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा नारायण सेवा संस्था नाम के ट्रस्ट में देती हैं.
Credit: Pinterestदिव्यांगों के लिए पढ़ाई और सेवा
यह संस्था दिव्यांगों के लिए पढ़ाई और सेवा करती हैं.
Credit: Pinterestनौकरी और भोजन में मदद
जया किशोरी उनकी नौकरी और भोजन में भी उनकी मदद करती हैं.
Credit: Pinterestभारत सरकार योजना
वहीं जया अपनी कमाई का कुछ हिस्सा भारत सरकार योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में भी दान देती हैं.
Credit: Pinterest