इस राखी जन्नत के इन लुक को करें ट्राई
जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर रहमानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.
लुक को लेकर चर्चा
अभिनेत्री अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में रहती है. ऐसे में आज हम आपको जन्नत के कुछ ऐसे लुक के बारे में बताएंगे जिसको देखकर आप इस राखी ट्राई कर सकते है.
येलो कलर
इस येलो कलर की साड़ी में जन्नत बला की खूबसूरत लग रही है और आप उनके इस लुक को ट्राई कर सकते है.
सिंपल लुक
यह एक्ट्रेस का सिंपल लुक जो कि इस राखी के लिए बिल्कुल परफेक्ट होगा. इसमें आप सिंपल सूट के साथ हैवी चोकर कैरी करें.
ब्लैक आउटफिट
इस ब्लैक आउटफिट में आप अलग ही लगेगी. इस राखी इस लुक को ट्राई करना थोड़ा अलग और बेहतरीन होगा.
लॉन्ग फ्रॉक
यह लॉन्ग फ्रॉक जो कि इंडो वेस्टर्न लुक देगा. अगर आप चाहे तो यह लुक भी अच्छा रहेगा.
इंडियन
अगर आपका इंडियन पहनने का न मन हो तो आप इस तरह के लुक को भी राखी के लिए तैयार कर सकती है.
पिंक और येलो कलर
ये पिंक और येलो कलर का कॉम्बिनेशन बिल्कुल हटके और अलग है जो कि आप पर काफी जचेगा.
ग्रीन सूट
यह ग्रीन सूट भी काफी प्यारा है जिसमें आप काफी प्यारी दिखेंगी और हर कोई आपकी तारीफ करेगा.
View More Web Stories