अगर आपका बच्चा देने वाला है एग्जाम तो बदल लें अपनी ये आदतें
Avinash Kumar Singh
2024/02/09 12:37:20 IST
पैरेंट्स
परीक्षा के चक्कर में बच्चों के ऊपर स्ट्रेस बढ़ जाता है. उनकी कोशिश पैरेंट्स की उम्मीदों पर खरा उतरने की होती है.
Credit: Social mediaमानसिक तौर पर स्ट्रेस
एग्जाम के दौरान मानसिक तौर पर स्ट्रेस में रहने की वजह से बच्चों के दिमाग पर सीधा असर देखने को मिलता है.
Credit: Social media सावधानियां
यदि आपका बच्चा परीक्षा देने वाला है तो माता-पिता को कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.
Credit: Social mediaपरीक्षा का तनाव
जिससे आपके बच्चे पर परीक्षा का तनाव न पड़े और वो बिना किसी स्ट्रेस के पढ़ाई कर सके.
Credit: Social media तनाव मुक्त माहौल
आपको अपने घर के माहौल को तनाव से मुक्त रखना होगा जिससे आपका बच्चा आराम से पढ़ाई कर सके.
Credit: Social mediaनाकारात्मक नजरिया
माता पिता अपनी नाकारात्मक नजरिये को बदलने के साथ बच्चे को बेहतर करने के लिए उत्साहित करें.
Credit: Social media रोक-टोक बंद
अगर आप अपने बच्चे को रोक-टोक करते है तो उस अदत को बदल दें. जिससे वो खुले मन से परीक्षा की तैयारी कर सके.
Credit: Social mediaइमोशनल सपोर्ट जरूरी
परीक्षा के समय बच्चों के लिए इमोशनल सपोर्ट बहुत जरूरी होता है. उन्हें बताएं कि परीक्षा का नतीजा जो भी हो आप उसके साथ रहेंगे.
Credit: Social media