अगर आपका बच्चा देने वाला है एग्‍जाम तो बदल लें अपनी ये आदतें


Avinash Kumar Singh
2024/02/09 12:37:20 IST

पैरेंट्स

    परीक्षा के चक्‍कर में बच्‍चों के ऊपर स्‍ट्रेस बढ़ जाता है. उनकी कोशिश पैरेंट्स की उम्‍मीदों पर खरा उतरने की होती है.

Credit: Social media

मानसिक तौर पर स्‍ट्रेस

    एग्‍जाम के दौरान मानसिक तौर पर स्‍ट्रेस में रहने की वजह से बच्‍चों के दिमाग पर सीधा असर देखने को मिलता है.

Credit: Social media

सावधानियां

    यदि आपका बच्चा परीक्षा देने वाला है तो माता-पिता को कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.

Credit: Social media

परीक्षा का तनाव

    जिससे आपके बच्‍चे पर परीक्षा का तनाव न पड़े और वो बिना किसी स्‍ट्रेस के पढ़ाई कर सके.

Credit: Social media

तनाव मुक्त माहौल

    आपको अपने घर के माहौल को तनाव से मुक्त रखना होगा जिससे आपका बच्‍चा आराम से पढ़ाई कर सके.

Credit: Social media

नाकारात्मक नजरिया

    माता पिता अपनी नाकारात्मक नजरिये को बदलने के साथ बच्चे को बेहतर करने के लिए उत्साहित करें.

Credit: Social media

रोक-टोक बंद

    अगर आप अपने बच्चे को रोक-टोक करते है तो उस अदत को बदल दें. जिससे वो खुले मन से परीक्षा की तैयारी कर सके.

Credit: Social media

इमोशनल सपोर्ट जरूरी

    परीक्षा के समय बच्‍चों के लिए इमोशनल सपोर्ट बहुत जरूरी होता है. उन्हें बताएं कि परीक्षा का नतीजा जो भी हो आप उसके साथ रहेंगे.

Credit: Social media
More Stories