अगर च्युइंग गम चबाने की है आदत तो हो जाएं सावधान!


India Daily Live
2024/02/13 10:14:20 IST

दांत

    अगर आप च्युइंग गम खाते हैं तो इससे दांतो से जुड़ी समस्या हो सकती है.

Credit: Social media

मसूड़ों में दर्द

    इससे दांतों में सड़न, कैविटी और मसूड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है.

Credit: Social media

मांसपेशियों में खिंचाव

    लगातार च्युइंग गम चबाने से मांसपेशियों में खिंचाव होता है और इससे माइग्रेन की समस्या हो सकती है.

Credit: Social media

जबड़े और खोपड़ी

    च्‍युइंग चबाने से जबड़े और खोपड़ी को जोड़ने वाली मांसपेशियों में तेज दर्द हो सकता है.

Credit: Social media

पेट में सूजन

    च्‍युइंग गम से हवा पैदा होती है. जिससे पेट में सूजन और दर्द हो सकता है. अपच और सीने में जलन भी च्‍युइंग गम चबाने की वजह हो सकता है.

Credit: Social media

आईबीएस

    च्युइंग गम चबाने से पाचन से जुड़ी एक गंभीर समस्‍या आईबीएस की परेशानी हो सकती है.

Credit: Social media

पेट में ऐंठन

    आईबीएस एक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिजीज है, जिसकी वजह से पेट में ऐंठन, पेट दर्द और पाचन से जुडी समस्या होने लगती है.

Credit: Social media

आंतो में जलन

    च्युइंग गम में मेथोल और सोरिबटॉल जैसे आर्टिफिशियल स्‍वीटनर्स होते हैं जो आंतो में जलन पैदा करते हैं जिससे डायरिया की समस्या हो सकती है.

Credit: Social media
More Stories