तुरंत बदल डालिये ये आदत वरना कभी नहीं निकलेगी अकल दाड़


Sagar Bhardwaj
2024/03/03 09:48:01 IST

छोटा हो रहा इंसानी जबड़ा

    क्या आप जानते हैं अब लोगों के जबड़े का आकार छोटा होता जा रहा है.

Credit: Google

दांतों की संख्या हो रही कम

    यही नहीं मुंह में दांतों की संख्या में भी कमी आई है.

Credit: Google

KGMU की जांच में खुलासा

    केजीएमयू दंत संकाय की ओपीडी में आने वाले मरीजों की चांज में ये चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.

Credit: Google

क्या है कारण

    KGMU दंत संकाय में आर्थोडॉन्टिक्स विभाग के डॉ. ज्ञान पी सिंह ने बताया कि अब लोग फास्ट फूड और नरम चीज ज्यादा खा रहे हैं.

Credit: Google

कम ताकत लगा रहा जबड़ा

    इससे जबड़े को भोजन चबाने में कम ताकत लगानी पड़ रही है, जिसका असर जबड़े के आकार पर हो रहा है...

Credit: Google

छोटा हो रहा जबड़ा

    ...और यह छोटा होता जा रहा है.

Credit: pexels

नहीं निकल रही अकल दाड़

    कम ताकत लगने की वजह से लोगों के पीछे के दांत (अकल दाड़) नहीं निकल पा रहे हैं.

Credit: Google

दांतों में बढ़ रही दर्द की समस्या

    जिसकी वजह से लोगों को जबड़े में दर्द, सूजन जैसी दूसरी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.

Credit: Google
More Stories