Winter Skin Care Tips : सर्दियों में आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाएंगे ये उपाय


2023/11/16 19:39:55 IST

स्किन संबंधी हो जाती हैं समस्याएं

    सर्दियों की शुरुआत होते ही स्किन संबंधी समस्याएं भी होने लगती हैं.

Credit: ________________________

ये रूटीन अपनाएं

    अगर आप अपनी स्किन का ग्लो बरकरार रखना चाहती हैं तो आपको सर्दियों में ये स्किनकेयर रूटीन अपनाना चाहिए.

Credit: ________________________

स्किन पर लगाएं दूध

    आपको रात में सोने से पहले अपने चेहरे को साफ करके उसपर दूध लगाना चाहिए. दूध को आप क्लींजर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

Credit: ________________________

मॉइश्चराइजर लगाएं

    सर्दियों में फेसवॉश करने के आपको चेहरे पर नमी बनाएं रखने के लिए मॉइश्चराइजर का उपयोग करना चाहिए.

Credit: ________________________

लगाएं हाइड्रेट्रिंग मास्क

    आपको सप्ताह कम से कम एक बार स्किन पर हाइड्रेटिंग मास्क लगाना चाहिए. इससे स्किन का रूखापन दूर सकते हैं.

Credit: ________________________

डेड स्किन करें साफ

    आपको स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करना चाहिए. इस कील-मुंहासों की समस्या नहीं होती है.

Credit: ________________________

मालिश करें

    आपको सरसों या फिर नारियल के तेल से अपने स्किन की मालिश करनी चाहिए. इसके आप सप्ताह में दो बार कर सकते हैं.

Credit: ________________________

विटामिन सी युक्त आहार

    आपको प्रतिदिन विटामिन सी से युक्त आहारा का सेवन करना चाहिए. ऐसा करने से स्किन में ग्लो आता है.

Credit: ________________________

View More Web Stories