रोज ब्रेड खाकर इस शख्स ने घटाया 159 किलो वजन


मोटापा

    आजकल मोटापे से हर कोई परेशान है क्योंकि बढ़ता वजन कई बिमारियों का घर हैं.

वजन कम करने का प्रोसेस

    वजन कम करने के लिए एक प्रोसेस हैं जो लोग फॉलो करते हैं. यह एक लंबा प्रोसेस है जो हर कोई इतनी आसानी से फॉलो नहीं कर पाता है.

159 किलो वजन घटाया

    अब इस बीच एक शख्स ने 159 किलो अपना वजन घटाया है जो कि काफी हैरान करने वाला है.

ब्रेड खाकर

    आपको सुनकर हैरानी होगी कि व्यक्ति ने ब्रेड खाकर अपना वजन घटाया है, जो कि काफी दंग करने वाली बात है.

263 किलो वजन

    दरअसल, व्यक्ति का वजन 263 किलो था जिस कारण उन्हें चलने में काफी दिक्कत होती थी.

माइकल

    इन सब कारणों से परेशान होकर माइकल ने अपना वजन घटाने का सोचा और फिर उन्होंने काफी कोशिश की.

सर्जरी कराई

    अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हुआ तो हम आपको बता दें कि शख्स ने बताया कि उन्होंने पहले अपनी सर्जरी कराई.

बेरियाट्रिक स्लीव सर्जरी

    सर्जरी का नाम बेरियाट्रिक स्लीव सर्जरी कराई जिसके कारण इनका 23 किलो वजन घटा.

फल और ब्रेड

    अनहेल्दी फूड खाने से उनका वेट इतना बढ़ गया कि बाद में उन्होंने हेल्दी फूड खाना शुरू किया जिसमें ओट्स, फल और ब्रेड शामिल है.

View More Web Stories