बिना AC घर को ठंडा रखेंगे ये 8 उपाय


India Daily Live
2024/04/20 18:14:24 IST

बढ़ने लगी है गर्मी

    इन दिनों गर्मी काफी बढ़ने लगी है. ऐसे में अगर आप बिना एसी के अपने घर को ठंडा रखना चाहते हैं तो आप कुछ आसान से उपायों को अपना सकते हैं.

Credit: pexels

खिड़कियां आएंगी काम

    सुबह और शाम अपने कमरे की खिड़कियों को खोलकर रखें. दोपहर में आप खिड़कियां बंद रखें. इससे आपके कमरे में उमस नहीं होगी.

Credit: pexels

बालकनी में लगाएं पौधे

    घर की बालकनी में आप हरे-भरे पौधे लगा सकते हैं. इसके साथ ही उनको खूब पानी देते रहें.

Credit: pexels

पीओपी का करें इस्तेमाल

    घर को मॉर्डन लुक देने के लिए आप इन दिनों पीओपी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह पीओपी आपके घर के तापमान को भी कम रखती है.

Credit: google

बर्फ का करें इस्तेमाल

    आप टेबल फैन के सामने बर्फ रख सकते हैं. इससे कमरे में आने वाली हवा ठंडी रहेगी.

Credit: pexels

बिजली उपकरणों का कम करें इस्तेमाल

    आप कमरे में बिजली उपकरणों का कम से कम इस्तेमाल करें. बिजली उपकरणों का अधिक इस्तेमाल गर्मी पैदा करता है.

Credit: pexels

एक्जॉस्ट का करें यूज

    आप कमरे में एक्जॉस्ट लगवाएं. इससे अंदर की गर्मी बाहर निकल जाएगी.

Credit: google

छत पर डालें पानी

    गर्मी से बचने के लिए आप छत पर पानी भी डाल सकते हैं. इससे भी आपको गर्मी से राहत मिलेगी.

Credit: google

गीले चादर का करें इस्तेमाल

    आप चादर को गीला करके टेबल फैन के पीछे टांग सकते हैं. इससे भी फैन आपको ठंडी हवाएं देगा.

Credit: pexels
More Stories