Dark knee: अगर आप भी काले घुटने के कारण परेशान हैं तो इन उपायों को करें फॉलो


भागदौड़ भरी जिंदगी

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपना ख्याल रखना भूल जाते है. हम अपनी लाइफ में इतना बिजी रहते हैं कि अपने लिए फुर्सत निकाल ही नहीं पाते हैं.

Credit: freepik

में शर्मिंदा कर देता हैं

    आजकल लोग घुटनों के काला होने से काफी परेशान हैं और यह समस्या आपको लगभग हर किसी व्यक्ति में देखने को मिल जाएगी. घुटनों का काला होना हमें शर्मिंदा कर देता हैं.

Credit: freepik

धूप के संपर्क

    जब आप बहुत ज्यादा धूप के संपर्क में आते हैं तो आपकी स्किन काली पड़ने लगती हैं. यह कंडीशन एक्जिमा के कारण भी हो सकता है. अगर हम अपने शरीर के साफ-सफाई पर ध्यान दें तो इसे काफी हद तक रोका जा सकता है.

Credit: freepik

घुटने के काले होने के कारण

    घुटने के काले होने के कारण हम कई बार शॉर्ट ड्रेसेस भी नहीं पहन पाते हैं. ऐसे में इनसे निजात पाने के लिए आज आपको हम एक उपाय बताते हैं इन उपायों को करके आपके घुटने काफी हद तक साफ हो जाते हैं.

Credit: freepik

नारियल का तेल

    नारियल का तेल इस मामले में काफी अच्छा साबित होता है. नारियल का तेल घुटनों के कालेपन को दूर करता है. नारियल के तेल से घुटनों पर मालिश करें.

Credit: freepik

साफ कपड़े से पोछ लें

    इसको थोड़ी देर बाद एक साफ कपड़े से पोछ लें. नारियल के तेल से रात को मालिश करें इससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा.

Credit: freepik

दही

    दही भी घुटनों की डार्कनेस कम करने में काफी मदद करता है. अगर आपकी स्किन ब्लैक यह डार्क पड़ गई तो आप दही को इस जगह पर लगाए काफी फायदा मिलेगा.

Credit: freepik

नींबू में शहद

    नींबू में शहद और चीनी मिलाकर घुटनों की स्क्रबिंग करें. इससे उस जगह की त्वचा लाइट होना शुरू हो जाएगी.

Credit: freepik

टिप्स को फॉलो करें

    इन सब टिप्स को फॉलो करके आप धीरे-धीरे ऐसा करके आप इस समस्या से पार पा लेंगे.

Credit: freepik

View More Web Stories