गंदा प्रेस चुटकियों में हो जाएगा साफ, अपनाएं ये 5 टिप्स


Sagar Bhardwaj
2024/03/20 12:28:12 IST

क्या आपकी प्रेस पर चिपक गया है कपड़ा

    क्या आपकी प्रेस पर कपड़ा चिपक गया है. अगर हां तो हमारे बताए गए इन 5 टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से अपनी प्रेस साफ कर सकते हैं.

Credit: Freepik

टूथपेस्ट

    अगर आपकी प्रेस पर कोई कपड़ा चिपक गया है तो आप उसे साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रेस को साफ करने के लिए इस पर टूथपेस्ट लगाएं और 4 से 5 मिनट तक लगे रहने के बाद इसे सूती कपड़े से साफ कर लें.

Credit: Freepik

सिरका और नमक

    एक बर्तन में 2 चम्मच सिरका लें, फिर उसमें 1 चम्मच नमक डालकर उसे 2-3 मिनट तक उबालें. फिर एक सूती कपड़ा इस घोल में डालकर निचोड़ लें और उससे प्रेस को साफ करें.

Credit: Google

बेकिंग सोडा

    एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और उसमें एक चम्मच पानी मिलाएं. अब इस पेस्ट को प्रेस पर लगाएँ और फिर 1 मिनट बाद उसे साफ कपड़े से पोछ लें.

Credit: Google

पानी और नींबू

    1 चम्मच नींबू को पानी में निचोड़कर उसे गर्म कर लें फिर इस मिश्रण को प्रेस पर लगाकर सूती कपड़े से उसे साफ कर लें.

Credit: Google

नेल पॉलिस रिमूवर

    नेल पॉलिस रिमूवर में एथेनॉल होता है जो प्रेस को आसानी से साफ कर सकता है. पहले प्रेस को हल्का गर्म करें और फिर उस पर नेल पॉलिस रिमूवर लगाकर उसे तुरंत सूती कपड़े से साफ कर लें.

Credit: Google

चेतावनी

    प्रेस साफ करने से पहले प्लग को सॉकिट से अलग कर लें वरना आपको करंट लग सकता है.

Credit: Freepik
More Stories