Heart Test: आपका हार्ट कितना फिट? घर पर ही ऐसे करें टेस्ट
भारतीय युवाओं में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का आंकड़ा पूरी दुनिया के मुकाबले 20% ज्यादा है.
Credit: ________________________
कोरोना के बाद युवाओं में हार्ट अटैक के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं.
Credit: ________________________
हार्ट टेस्ट के लिए डॉक्टर ईसीजी और दूसरे टेस्ट करते हैं.
Credit: ________________________
आप चाहें तो घर पर ही कुछ सिंपल टेस्ट कर अपने दिल का हाल जान सकते हैं.
Credit: ________________________
फैट बताता है दिल की सेहत
जिन लोगों की कमर पर फैट ज्यादा होता है उन्हें हार्ट की बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है.
Credit: ________________________
सीढ़ी चढ़कर लगाएं पता
अगर आप 1 मिनट में 50-60 सीढ़ियां आसानी से चढ़ पा रहे हैं तो आपका हार्ट फिट है. ऐसे लोगों को दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है.
Credit: ________________________
जार खोलने का टेस्ट
रिसर्च में पाया गया है है कि मजबूत दिल वाले लोग अच्छी पकड़ वाले होते हैं.
Credit: ________________________
ऐसे लोग कोई भी जार आसानी से खोल पाते हैं.
Credit: ________________________
View More Web Stories