तीज के लिए सिंपल और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन


हरतालिका तीज

    सुहाग की लंबी आयु के लिए भाद्रपद मास के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज मनाते हैं.

किस दिन है तीज

    साल 2023 में हरतालिका तीज 28 सितंबर, सोमवार को है.

निर्जला व्रत

    हरतालिका तीज निर्जला व्रत है, इसमें अन्न और जल ग्रहण नहीं करते हैं.

शुभ मुहूर्त

    इस साल हरतालिका तीज की पूजा के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं. पहला 06:07 से 08:34 तक, दूसरा सुबह 09:11 से 10:43 बजे तकऔर तीसरा मुहूर्त दोपहर 03:19 बजे से शाम 07:51 बजे तक है.

खास दिन

    इस खास दिन पर महिलाएं अपने हाथों में अपने हमशफर के नाम की मेहंदी लगाती हैं.

रिंग मेहंदी

    अगर आप कम से कम डिजाइन में या सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगाना चाहती हैं तो आप इस तरह की रिंग मेहंदी डिजाइन या बेल मेहंदी उंगलियों पर लगा सकती हैं.

हैंड फ्लावर स्टाइल

    मेहंदी कई डिजाइनों में लगाई जाती है. वहीं अगर आप ज्वेलरी स्टाइल में मेहंदी लगाना चाहती हैं तो हाथों पर ब्रेसलेट या हैंड फ्लावर स्टाइल बेल मेहंदी लगा सकती हैं.

फुल हैंड मेहंदी

    फुल हैंड मेहंदी डिजाइन में आप कई तरह के पैटर्न आसानी से बना सकती हैं. वहीं पूरे हाथ पर मेहंदी लगाने के लिए आपको डिजाइन के लिए नाजुक और छोटे पैटर्न का चयन करना चाहिए.

खूबसूरत डिजाइन

    इन खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन से आपके हाथों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.

View More Web Stories