अगर आप भी बालों में लगाते हैं प्याज का रस तो हो जाएं सावधान


प्याज का रस

    कहते हैं कि प्याज का रस बालों की मजबूती और चमक को बरकरार रखने के लिए किसी अमृत से कम नहीं होता.

एंटीबैक्टीरियल गुण

    प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को हर तरह के संक्रमण से बचाता है.

बालों का झड़ना

    सालों से यह माना जाता है कि प्याज के रस के इस्तेमाल से बालों का झड़ना-टूटना कम हो जाता है.

क्या आप जानते हैं

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बालों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है.

कर सकता है नुकसान

    दरअसल, प्याज का रस हर किसी को सूट नहीं करता. कई लोग इसके नुकसान को भी झेलते हैं.

रैशेज और खुजली

    अगर किसी को प्याज के रस के एलर्जी हो और वो अपने बालों में इसे लगा ले तो इससे रैशेज और खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है.

सीधे न लगाएं

    अगर आपको एलर्जी है तो प्याज का रस सीधे बालों में लगाने से बचना चाहिए.

नारियल तेल

    आप प्याज के रस को नारियल तेल में मिलाकर बालों में लगा सकते हैं.

एलोवेरा जेल

    अगर आप चाहें तो प्याज के रस को एलोवेरा जेल में भी मिलाकर लगा सकते हैं.

View More Web Stories