गुड़ी पड़वा से शुरू हुआ हिंदू नव वर्ष, खास मैसेज भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं


Princy Sharma
2025/03/30 07:53:19 IST

हिंदू नववर्ष

    आज, 30 मार्च 2025 को हिंदू नववर्ष शुरू हो रहा है, इसका नाम सिद्धांत संवत् 2082 होगा. इस दिन चैत्र नवरात्रि शुरू होती है.

Credit: Pinterest

गुड़ी पड़वा

    साथ में मराठी समुदाय के लिए ये दिन खास होता है क्योंकि इस गुड़ी पड़वा मनाया जाता है. इससे मराठी नववर्ष की भी शुरुआत होती है.

Credit: Pinterest

खास शुभकामनाएं

    हर बार नया साल खास उम्मीदें और खुशियां लेकर आता है. ऐसे में हिंदू नववर्ष के शुभ मौके अपनों को  खास शुभकामनाएं संदेश भेजें.

Credit: Pinterest

1

    नववर्ष का नया सवेरा, खुशियों से भरा हो हर बसेरा. मन से मिटे हर अंधियारा, सफलताओं से रोशन हो हर नजारा. नव संवत्सर 2082 की शुभकामनाएं!  

Credit: Pinterest

2

    नववर्ष का पहला दिन हो शुभ, खुशियों से भरा हो हर पल अनूठा. फागुन की तरह खिलो सदा, जीवन में न आए कोई पतझड़ की व्यथा.

Credit: Pinterest

3

    नया साल लाए नई उमंगें, हर ओर हों खुशहाली के रंग. देश-समाज में सुख-शांति बरसे, सबके जीवन में खुशियां चमके. हिंदू नववर्ष की मंगल कामनाएं!  

Credit: Pinterest

4

    नए साल की शुभ घड़ी में, आपके जीवन में आए नई रोशनी. हर दिन हो खुशियों से भरा, नव संवत्सर आपका मंगलमय हो सदा.  

Credit: Pinterest

5

    पेड़ों पर फिर से आई नई बहार, हरियाली से महक उठा संसार. ऐसे ही खुशियां छाए जीवन में,  गुड़ी पड़वा का हो हर दिन त्योहार.

Credit: Pinterest

6

    रंगोली की छटा से सजे द्वार, मिठाइयों की मिठास करे खुशहाल. आसमान में उड़े रंग-बिरंगी पतंगें, नववर्ष हो आनंद और उल्लास भरा.  

Credit: Pinterest

7

    जो बीत गया, वो यादों का हिस्सा, जो आने वाला है, वो खुशियों का फरिश्ता. खुली बाहों से नववर्ष का स्वागत करो,  गुड़ी पड़वा का यह पर्व उल्लास से मनाओ.

Credit: Pinterest

8

    हर ख्वाहिश आपकी पूरी हो, हर दिन खुशियों से भरा हो. भगवान आपकी झोली में भर दे खुशियां, आपका नया साल हो मंगलमय. हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

Credit: Pinterest
More Stories