भारत में ग्रीस जैसे 9 वेडिंग डेस्टिनेशन, करें बकेट लिस्ट में शामिल
Reepu Kumari
2024/11/20 23:36:56 IST
उदयपुर - झीलों का शहर
उदयपुर की झीलें और महल इसे 'पूर्व का वेनिस' बनाते हैं. लेक पिचोला और सिटी पैलेस जैसे लोकेशन शादी को यादगार बना देंगे.
Credit: Pinterestजयपुर - शाही अंदाज
गुलाबी नगरी जयपुर अपने आलीशान महलों और किलों के लिए मशहूर है. आमेर पैलेस और सिटी पैलेस शानदार वेडिंग लोकेशन हैं.
Credit: Pinterestगोवा - समुद्र तट का जादूई
समुद्र की लहरों और शांत बीच के बीच गोवा एक परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन है. यहां की वाइब्रेंट एनर्जी शादी को खास बनाएगी.
Credit: Pinterestरणकपुर - शांति और सुंदरता
अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित रणकपुर अपने जैन मंदिर और हेरिटेज रिसॉर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है. यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
Credit: Pinterest कोडाइकनाल - हिल स्टेशन रोमांस
तमिलनाडु में स्थित कोडाइकनाल अपने खूबसूरत झरनों और हरियाली के लिए जाना जाता है. यहां की ठंडी हवा शादी को खास बना देती है.
Credit: Pinterestअलेप्पी - केरल का 'वेनिस'
केरल के बैकवाटर्स के बीच शादी करने का सपना अलेप्पी में सच हो सकता है. यहां का शांत वातावरण शादी को अनोखा बनाएगा.
Credit: Pinterestअंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
नीले समुद्र और सफेद रेत के बीच शादी करना चाहते हैं? अंडमान द्वीप एक रोमांटिक और खूबसूरत ऑप्शन है.
Credit: Pinterestऋषिकेश - अध्यात्म और नेचर
गंगा नदी के किनारे और पहाड़ों के बीच ऋषिकेश शादी के लिए शांत और दिव्य अनुभव देता है.
Credit: Pinterestअपने सपनों की शादी करें रियलिटी
भारत में ग्रीस जैसे ये डेस्टिनेशन्स आपकी शादी को यादगार बनाएंगे.
Credit: Pinterest