करेले के साथ जहर बन जाती हैं ये चीजें, भूलकर भी न खाएं


दूध

    करेला और दूध एक साथ मिल जाए तो सेहत के लिए दुश्मन की तरह काम करते हैं. इसलिए दोनों का सेवन कभी भी एक साथ नहीं करना चाहिए.

Credit: freepik

खाने से नुकसान

    करेला और दूध एक साथ खाने से पेट की सेहत बिगड़ सकती है. पेट में कब्ज, दर्द और जलन की समस्याएं हो सकती हैं.

Credit: freepik

दही

    करेले के साथ दही और छाछ गलती से भी नहीं खाना चाहिए. ऐसा करना जानलेवा भी शाबित हो सकता है.

Credit: freepik

छाछ

    दही और छाछ में लैक्टिक एसिड पाया जता है, जो करेले के पोषक तत्व से क्रिया करके स्किन रैशेज और खुजली की वजह बन सकती है.

Credit: freepik

आम

    मीठे आम के साथ कड़वा करेला खाने की गलती कभी मत किजिएगा. इससे आपके सेहत बिगड़ सकती है.

Credit: freepik

होती है समस्या

    आम के साथ करेला खाने से उल्टी, जलन, मतली और एसिडिटी जैसी समस्या हो सकती है.

Credit: freepik

मूली

    अक्सर लोग करेले की सब्जी के साथ जब सलाद खाते हैं तो मूली भी खा लेते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए.

Credit: freepik

क्यों नहीं खाना चाहिए

    करेले के साथ या तुरंत बाद मूली खाने से एसिडिटी और गले में कफ की समस्या हो सकती है. अगर पहले से सर्दी-जुकाम हो तो भूलकर भी ऐसा न करें.

Credit: freepik

भिंडी

    करेला खाने के बाद भिंडी की सब्जी खाना सेहत को बिगाड़ सकता है. भिंडी के साथ या उसके बाद करेला खाने से पाचन क्रिया बिगड़ जाती है.

Credit: freepik

View More Web Stories