डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स, दिखने लगेंगे उम्र से 10 साल छोटे


पोषक तत्वों से होते हैं भरपूर

    इन सुपर फूड्स में आयरन, विटामिन बी-12 और फोलिक एसिड जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो एंटी एजिंग होते हैं.

Credit: pexels

अंजीर

    अंजीर का सेवन करने से बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोका जा सकता है.

Credit: freepik

मशरूम

    इसमें कई सारे पोषक तत्व होते हैं, जो आपको जवान बनाए रखने में मदद करते हैं.

Credit: pexels

एवोकाडो

    इस फल में उम्र बढ़ने के नकारात्मक प्रभावों को रोकने के लिए फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं.

Credit: pexels

गाजर

    इसमें बीटा कैरोटीन और विटामिन ए होता है.जो आपको उम्रदराज दिखने से रोकता है.

Credit: pexels

टमाटर

    टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है. जो स्किन को सूर्य की किरणों से होने वाले डैमेज से बचाता है.

Credit: pexels

शकरकंद

    इसमें विटामिन सी और कैरोटिनॉयड्स होते हैं,जो कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं.

Credit: pexels

पपीता

    पीपते में पॉपेन पाया जाता है. जो एक एंटी एंजिंग एजेंट की तरह काम करता है.

Credit: pexels

हल्दी

    हल्दी में करक्यूमिन तत्व पाया जाता है, जो एजिंग के लक्षणों को कम करता है.

Credit: pexels

View More Web Stories