बनारसी साड़ी असली है या नकली? इन 5 ट्रिक्स से लगाएं पता
India Daily Live
2024/09/30 14:10:02 IST
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ियों को भारत की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा कहा जा सकता है. ये साड़ी हमारे देश की परंपरा और कलाकारी को दर्शाता है.
Credit: Pinterestमहिला
हर महिला के लिए बनारसी साड़ी एक खास आउटफिट होती है. मुलायम सिल्क, यूनिक डिजाइन और कारीगरी इस खास बनाती है.
Credit: Pinterestकीमत
एक असली बनारसी साड़ी की कीमत 20 हजार रुपये से शुरू होती है. लेकिन कई लोग सस्ते दाम में नकली बनारसी साड़ी बेचते हैं.
Credit: Pinterestकैसे करें पहचान?
ऐसे में नकली और असली बनारसी साड़ी की पहचान कर पाना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि आप कैसे असली बनारसी साड़ी का पता लगा सकते
Credit: Pinterestमुलायम और चमकदारी
बनारसी साड़ियों की पहचान आप सिल्क के धागों के साथ कर सकते हैं. साड़ी के किनारों या पल्लू के कोनों की जांच करें. असली बनारसी साड़ी में वह मुलायम और चमकदारी होते हैं.
Credit: Pinterestजरोक्का पैटर्न
बनारसी साड़ी में एक जरोक्का पैटर्न होता है. असली बनारसी साड़ी में जरोक्का का काम सिल्क या ब्लेंडेड सिल्क की तरह होता है. वहीं, नकली साड़ी में जरोक्का किसी सस्ते सिल्क के होते हैं.
Credit: Pinterestबॉर्डर और पल्लू
असली बनारसी साड़ी के बॉर्डर और पल्लू में कढ़ाई एक हाथ से की जाती है. इससे डिजाइन साफ और सुंदर नजर आती है. नकली बनारसी साड़ी में कढ़ाई काफी फीकी नजर आती है.
Credit: Pinterestजरी
असली बनारसी साड़ी में जरदोजी का काम सोने और चांदी के सूत से किया जाता है. वहीं, नकली बनारसी साड़ी में सोने और चांदी के प्लेटिंग से किया जाता है.
Credit: Pinterestसिल्क
असली बनारसी सिल्क की साड़ी की कीमत ज्यादा महंगी होती है. साड़ी की लेबल पर सिल्क की क्वालिटी टेस्ट करें.
Credit: Pinterest