हर महीने सेविंग करने के लिए अपनाएं ये 4 जादुई मंत्र!


India Daily Live
2024/09/29 13:43:58 IST

सैलरी

    हर आदमी की एक ही शिकायत होती है कि सैलरी आती है और सब खर्च हो जाती है. सैलरी में से बिल्कुल भी सेविंग्स नहीं हो पाती है.

Credit: Pinterest

फिजूलखर्ची

    बदलती लाइफस्टाइल की वजह से कई फिजूलखर्ची हो जाते हैं जिसकी वजह से सेविंग नहीं हो पाती है.

Credit: Pinterest

सेविंग्स

    आपने लगभग हर किसी से सुना होगा कि महीने भर भी सैलरी नहीं टिकती है. ऐसे में सेविंग्स करना बहुत मुश्किल हो जाता है.

Credit: Pinterest

सेविंग्स टिप्स

    लेकिन सेविंग्स जीवन का बहुत अहम हिस्सा है. ऐसे में हम आपको कुछ सेविंग्स टिप्स के बारे में बताएंगे.

Credit: Pinterest

 बजट बनाएं

    महीना शुरू होते ही और सैलरी आने के बाद बजट बनाएं. इसके बाद बजट के हिसाब से खर्च करें.

Credit: Pinterest

फिजूल खर्चों

    अगर आप महीने के शुरुआत में बजट बनाने से आप फिजूलखर्ची से बच सकते हैं. इससे सेविंग्स करने में मदद मिलती है.

Credit: Pinterest

क्रेडिट कार्ड

    क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर करें. ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से लगभग सैलरी EMI भरने में चली जाती है.

Credit: Pinterest

सेविंग्स जरूर करें

    हर महीने में थोड़ी बहुत सेविंग्स जरूर करें.  शुरुआत में थोड़ी परेशानी होगी लेकिन काफी फायदा मिलेगा.

Credit: Pinterest

शॉपिंग

    जब कभी भी मॉल में शॉपिंग करने जाएं तो जरूरत की चीजें ही खरीदें वरना सेविंग पर बुरा असर पड़ सकता है.

Credit: Pinterest
More Stories