कोरियन जैसी चाहिए Glass Skin, अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स, चमक उठेगी त्वचा


India Daily Live
2024/06/09 09:55:17 IST

कोरियन स्किन केयर

    कोरियन स्किन रुटीन पिछले कुछ सालों से काफी ट्रेंड में हैं. वहीं, ब्यूटी इंडस्ट्री में कोरियन स्किन केयर का हर कोई दीवाना है.

Credit: Pinterest

कोरियन ग्लास स्किन

    अगर आप कोरियन स्किन और के-पॉप इंडस्ट्री के बहुत बड़े फैन हैं तो आपने कोरियन ग्लास स्किन के बारे में जरूर देखा और सुना होगा.

Credit: Pinterest

चमकदार स्किन

    हर महिला का ग्लास स्किन पाने का सपना होता है. लेकिन नेचुरल तरह से आप दमकती और चमकदार जैसी स्किन पाने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करना बेहद जरूरी है.

Credit: Pinterest

स्किन केयर टिप्स

    ऐसे में हम आपको ग्लास स्किन पाने के लिए कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आपकी त्वचा चमकदार नजर आएगी.

Credit: Pinterest

डबल क्लींजिंग

    कोरियन स्किन केयर में डबल क्लींजिंग अहम रोल प्ले करता है. डबल क्लींजिंग की मदद से चेहरे की सभी गंदगी साफ हो जाती है और स्किन ग्लो करने लगता है.

Credit: Pinterest

फेशियल सीरम

    फेशियल सीरम आपको ग्लास स्किन देने में मदद कर सकता है. कोशिश करें कि आप जिस फेशियल सीरम का इस्तेमाल करें उसमें कोलेजन, सीका या स्नैल म्यूसिन शामिल हो.

Credit: Pinterest

जैल मॉइस्चराइजर

    गर्मी के मौसम में हल्के जैल मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. उन मॉइस्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करें जिसमें ऐलोवेरा या हयालूरोनिक एसिड शामिल हो.

Credit: Pinterest

सनस्क्रीन

    चाहे गर्मी का मौसम हो या सर्दी, सनस्क्रीन चेहरे के लिए बेहद जरूरी है. सनस्क्रीन धूप से बचाने के साथ-साथ दाग-धब्बों से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है.

Credit: Pinterest

DIY फेस मास्क

    फेस मास्क आपको स्किन डैमेज होने से बचाती है और हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है. ऐसे में आप चाहें तो घर पर DIY फेस मास्क बना सकते हैं.

Credit: Pinterest
More Stories