शादी के तुरंत बाद विधवा क्यों हो जाते हैं किन्नर?
Srishti Srivastava
2023/09/13 13:19:59 IST
किन्नर की शादी
बेहद कम लोग जानते हैं कि किन्नर भी शादी करते हैं लेकिन महज कुछ घंटों के लिए.
कूवागाम मेला
दरअसल, दक्षिण भारत में हर साल एक मेला लगता है, जिसे कूवागाम कहते हैं.
अरावान देवता
18 दिनों तक चलने वाले इस मेले में देशभर से किन्नर पहुंचते हैं और अरावान देवता की पूजा करते हैं.
एक दिन का विवाह
इस मेने में किन्नरों का एक दिन का विवाह होता है. हालांकि, इसके पीछे भी एक कहानी है.
बलि दिया
महाभारत के युद्ध में अरावान नाम के एक देवता थे. चूंकि युद्ध के वक्त देवी काली को खुश करना होता है तो अरावान अपनी बलि देने के लिए तैयार हो गए.
श्रीकृष्ण से शादी
लेकिन अरावान की शर्त थी कि वो अविवाहित नहीं मरना चाहते, ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण ने मोहिनी रुप धारण कर उनसे शादी कर ली.
श्रीकृष्ण का विलाप
अरावान की मृत्यु के बाद श्रीकृष्ण ने विधवा की तरह विलाप किया था. इसी कथा के आधार पर किन्नर एक दिन के लिए अरावान से शादी करते हैं और फिर विधवा बनकर विलाप करते हैं.
भगवान अरावान से शादी
इस 18 दिन के मेले में 17वें दिन किन्नरों की भगवान अरावान से शादी होती है, जिसमें वो नई नवेली दुल्हन की तरह श्रृंगार करते हैं और मंगलसूत्र भी पहनते हैं.