इस बार ईद पर ट्राई करें ये धांसू आउटफिट, देखतें ही रह जाएंगे लोग
Babli Rautela
2025/03/27 16:17:12 IST
कढ़ाई वाले कुर्ते
अगर ईद के जश्न के लिए कोई एक ऑप्शन सबसे ऊपर है, तो वह कढ़ाई वाला कुर्ता होगा. ये कुर्ते जरदोजी और मिरर एम्बेलिशमेंट, नाजुक चिकनकारी और फूलों के धागों के काम से खूबसूरत लगते हैं.
Credit: Pinterestठाठ योक डिजाइन सेट
योक डिजाइन रेगुलर कुर्तों की तुलना में एक काफी बेहतर ऑप्शन होता है.
Credit: Pinterestशरारा
शरारा एक असली शाही और पारंपरिक लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये दो पीस वाले आउटफिट होते हैं जिसमें एक लंबी ट्यूनिक या कुर्ती होती है जिसे चौड़े पैरों वाली, लेयर्ड पैंट के साथ पहना जाता है.
Credit: Pinterestसाड़ी
साड़ी एक क्लासिक पारंपरिक पहनावा है लेकिन आप इसे पारंपरिक ब्लाउज के बजाय, बैकलेस डिजाइन, पारदर्शी आस्तीन के साथ पेयर कर सकते हैं.
Credit: Pinterestटॉप-स्कर्ट लुक
इसके अलावा इस ईद पर आप टॉप-स्कर्ट आउटफिट के साथ अपने लुक में चार चांद लगा सकते हैं.
Credit: Pinterestअनारकली सूट
अनारकली सूट एक पारंपरिक ऑउटफिट है. इसका प्रवाहमय और फैला हुआ डिजाइन आराम और शान प्रदान करता है, जिससे यह ईद के लिए एकदम सही है.
Credit: Pinterest