बिना खाए कैसे पता करें कि तरबूज मीठा है बेस्वाद? पढ़ें टिप्स
India Daily Live
2024/05/24 14:08:36 IST
तरबूज
गर्मियों के मौसम में लोग तरबूज बहुत चाव से खाते हैं. स्वाद में तरबूज काफी मीठा होने के साथ-साथ शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है
Credit: Pinterestतरबूज का स्वाद
लेकिन कभी-कभी बाजार से तरबूज खरीदते वक्त बेस्वाद वाला फल घर ले आते हैं.
Credit: Pinterestफॉलो करें ये टिप्स
ऐसे में कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके आप जूसी और मीठा तरबूज चुन सकते हैं. आइए जानते हैं इन खास टिप्स के बारे में.
Credit: Pinterestबिना धब्बे वाला तरबूज
अगर तरबूज में कोई दाग-धब्बा नहीं है वह टेस्ट में बेस्वाद होते हैं.
Credit: Pinterestसफेद धब्बे
अगर तरबूज पर सफेद धब्बे नजर आए तो ये बिना स्वाद के होते हैं. ऐसे में सफेद धब्बे वालों को न खरीदें.
Credit: Social Mediaपीला धब्बा
बाजार से तरबूज खरीदते समय उन पर पीले रंग के धब्बे नजर आए तो उनका स्वाद बेहद स्वादिष्ट होता है.
Credit: Pinterestवजन में भारी
भारी वजन का तरबूज स्वाद में मीठा हो सकता है. इसके साथ अगल वो गोल हो तभी भी तरबूज का स्वाद मीठा होता है.
Credit: Pinterestचमकदार तरबूज
बाहर से अगर तरबूज चमकदार नजर आए तो वे अंदर से कच्चे हो सकते हैं.
Credit: Pinterestलंबे आकार का तरबूज
लंबे आकार के दिखने वाले तरबूज में पानी की मात्रा ज्यादा होती है.
Credit: Pinterest