बिना खाए कैसे पता करें कि तरबूज मीठा है बेस्वाद? पढ़ें टिप्स


India Daily Live
2024/05/24 14:08:36 IST

तरबूज

    गर्मियों के मौसम में लोग तरबूज बहुत चाव से खाते हैं. स्वाद में तरबूज काफी मीठा होने के साथ-साथ शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है

Credit: Pinterest

तरबूज का स्वाद

    लेकिन कभी-कभी बाजार से तरबूज खरीदते वक्त बेस्वाद वाला फल घर ले आते हैं.

Credit: Pinterest

फॉलो करें ये टिप्स

    ऐसे में कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके आप जूसी और मीठा तरबूज चुन सकते हैं. आइए जानते हैं इन खास टिप्स के बारे में.

Credit: Pinterest

बिना धब्बे वाला तरबूज

    अगर तरबूज में कोई दाग-धब्बा नहीं है वह टेस्ट में बेस्वाद होते हैं.

Credit: Pinterest

सफेद धब्बे

    अगर तरबूज पर सफेद धब्बे नजर आए तो ये बिना स्वाद के होते हैं. ऐसे में सफेद धब्बे वालों को न खरीदें.

Credit: Social Media

पीला धब्बा

    बाजार से तरबूज खरीदते समय उन पर पीले रंग के धब्बे नजर आए तो उनका स्वाद बेहद स्वादिष्ट होता है.

Credit: Pinterest

वजन में भारी

    भारी वजन का तरबूज स्वाद में मीठा हो सकता है. इसके साथ अगल वो गोल हो तभी भी तरबूज का स्वाद मीठा होता है.

Credit: Pinterest

चमकदार तरबूज

    बाहर से अगर तरबूज चमकदार नजर आए तो वे अंदर से कच्चे हो सकते हैं.

Credit: Pinterest

लंबे आकार का तरबूज

    लंबे आकार के दिखने वाले तरबूज में पानी की मात्रा ज्यादा होती है.

Credit: Pinterest
More Stories