खुली आंखों से सोती है ये डॉल्फिन, जानें वजह
Reepu Kumari
2024/11/28 22:27:57 IST
डॉल्फिन्स का जादुई संसार
डॉल्फिन्स समुद्र की सबसे बुद्धिमान और खास जीवों में गिनी जाती हैं. इनकी खासियतें आपको हैरान कर देंगी.
Credit: Pinterestखुली आंखों से सोने का रहस्य
डॉल्फिन्स अपने दिमाग का आधा हिस्सा सक्रिय रखते हुए सोती हैं. उनकी एक आंख खुली रहती है ताकि वे खतरे से सतर्क रहें.
Credit: Pinterestदिमाग का अनोखा उपयोग
डॉल्फिन्स का मस्तिष्क दो हिस्सों में बंटा होता है. जब एक हिस्सा आराम करता है, तो दूसरा हिस्सा सतर्क रहता है.
Credit: Pinterestखास रंग और चमक
डॉल्फिन्स का रंग आमतौर पर ग्रे, सफेद या ब्लू होता है. धूप में ये रंग और भी सुंदर दिखाई देते हैं.
Credit: Pinterestसमुद्र का दोस्ताना जीव
डॉल्फिन्स इंसानों के साथ दोस्ती करने में माहिर हैं. उनकी सामाजिकता उन्हें अनोखा बनाती है.
Credit: Pinterestआश्चर्यजनक गति और छलांग
डॉल्फिन्स 60 किमी/घंटा तक की गति से तैर सकती हैं. उनकी ऊंची छलांगें समुद्र को मनोरंजक बना देती हैं.
Credit: Pinterestइकोलोकेशन की ताकत
डॉल्फिन्स अपनी आवाज की गूंज का उपयोग कर शिकार ढूंढती हैं और समुद्र की गहराई को पहचानती हैं.
Credit: Pinterestबुद्धिमत्ता का उदाहरण
डॉल्फिन्स जटिल समस्याओं को हल कर सकती हैं और इशारों के माध्यम से संवाद भी कर सकती हैं.
Credit: Pinterestपारिवारिक बंधन
डॉल्फिन्स समूहों में रहती हैं, जिन्हें 'पॉड्स' कहते हैं. ये एक-दूसरे का ध्यान रखती हैं.
Credit: Pinterest