खुली आंखों से सोती है ये डॉल्फिन, जानें वजह


Reepu Kumari
2024/11/28 22:27:57 IST

डॉल्फिन्स का जादुई संसार

    डॉल्फिन्स समुद्र की सबसे बुद्धिमान और खास जीवों में गिनी जाती हैं. इनकी खासियतें आपको हैरान कर देंगी.

Credit: Pinterest

खुली आंखों से सोने का रहस्य

    डॉल्फिन्स अपने दिमाग का आधा हिस्सा सक्रिय रखते हुए सोती हैं. उनकी एक आंख खुली रहती है ताकि वे खतरे से सतर्क रहें.

Credit: Pinterest

दिमाग का अनोखा उपयोग

    डॉल्फिन्स का मस्तिष्क दो हिस्सों में बंटा होता है. जब एक हिस्सा आराम करता है, तो दूसरा हिस्सा सतर्क रहता है.

Credit: Pinterest

खास रंग और चमक

    डॉल्फिन्स का रंग आमतौर पर ग्रे, सफेद या ब्लू होता है. धूप में ये रंग और भी सुंदर दिखाई देते हैं.

Credit: Pinterest

समुद्र का दोस्ताना जीव

    डॉल्फिन्स इंसानों के साथ दोस्ती करने में माहिर हैं. उनकी सामाजिकता उन्हें अनोखा बनाती है.

Credit: Pinterest

आश्चर्यजनक गति और छलांग

    डॉल्फिन्स 60 किमी/घंटा तक की गति से तैर सकती हैं. उनकी ऊंची छलांगें समुद्र को मनोरंजक बना देती हैं.

Credit: Pinterest

इकोलोकेशन की ताकत

    डॉल्फिन्स अपनी आवाज की गूंज का उपयोग कर शिकार ढूंढती हैं और समुद्र की गहराई को पहचानती हैं.

Credit: Pinterest

बुद्धिमत्ता का उदाहरण

    डॉल्फिन्स जटिल समस्याओं को हल कर सकती हैं और इशारों के माध्यम से संवाद भी कर सकती हैं.

Credit: Pinterest

पारिवारिक बंधन

    डॉल्फिन्स समूहों में रहती हैं, जिन्हें 'पॉड्स' कहते हैं. ये एक-दूसरे का ध्यान रखती हैं.

Credit: Pinterest
More Stories