..तो इस चीज के सेवन से Korean महिलाएं दिखती हैं इतनी खूबसूरत
Priya Singh
2023/09/28 07:03:34 IST
कैमिकल प्रोडक्ट्स चेहरे पर असर डालते है
इसके लिए वह काफी ज्यादा कैमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है और यह प्रोडक्ट बाद में चेहरे पर खराब असर डालते हैं लेकिन उससे कुछ होता नहीं है. हम आपको आज कुछ चीज के बारे में बताते है जिसको आप फॉलो कर सकती है.
Bori Cha का सेवन
अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं और कोरियाई लड़कियों की तरह सुंदर और जवां दिखना चाहती हैं, तो आज से ही आप Bori Cha का सेवन करना शुरू कर दें.
दमकती त्वचा के लिए जौ की चाय
दमकती त्वचा के लिए जौ की चाय बनाए जिसकी सामाग्री के बारे में हम आपको आज बताते हैं.
5 मिनट तक भूनें
इसके लिए आपको भुने हुए जौ के दानों की जरूरत होगी, जिसको पैन में 5 मिनट तक भूनें.
जौ को एक पैन में डालकर लगातार भूनें
जौ को एक पैन में डालकर लगातार भूनते रहें जब तक उसमें से अच्छी खूशबू न आनी शुरू हो जाए. साथ ही जब ये भुन जाए तो अब पानी ले लें.
धीमी आंच में पकाएं
पैन में पानी को पकाएं और फिर बाद में उसमें उस भूने हुए जौ को डाल दें और फिर इसे धीमी आंच में पकाएं.
15-20 मिनट तक पकाएं
15-20 मिनट तक इसको पकाने के बाद अब गैस को बंद कर दें और फिर उसको किसी कप या गिलास में छान लें.
गर्म या फिर ठंडा पीएं
इसके बाद इसे अपने टेस्ट के अनुसार गर्म या फिर ठंडा पीएं. इसमें आप चीनी भी डाल सकती है अगर आपको मीठा पीना है तो वरना ऐसे ही सर्व करें.