क्या होते हैं ग्रीन पटाखे जिनसे pollution होता है कम
खुशियों का त्योहार
दिवाली का त्योहार खुशियों का त्योहार हैं जहां पर लोग नए कपड़े पहनकर पटाखे जलाते हैं और मिठाई खाते हैं.
Credit: ________________________
पटाखे बैन
हालांकि, प्रदूषण को देखकर पटाखे बैन कर दिए जाते हैं क्योंकि यह वातावरण को दूषित करता है.
Credit: ________________________
कम प्रदूषण करते हैं
लेकिन क्या आप ग्रीन पटाखों के बारे में जानते हैं जिससे प्रदूषण कम होता है. यह इको फ्रेंडली पटाखे होते है.
Credit: ________________________
ईको फ्रेंडली होते हैं ग्रीन पटाखे
जब इन ग्रीन पटाखों को बनाया जाता है तो इस बात का ध्यान रखा जाता है कि ये ईको-फ्रेंडली हो.
Credit: ________________________
कैसे बनाया जाता है
इन पटाखों को बनाते समय ईको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है.
Credit: ________________________
ग्रीन पटाखे का आकार
ग्रीन पटाखे आकार में छोटे होते हैं इसको बनाने के लिए रॉ मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है.
Credit: ________________________
ग्रीन पटाखे की आवाज
इनकी आवाज 110 डेसिबल होती है जबकि सामान्य पटाखों की कीमत 160 डेसिबल तक होती है.
Credit: ________________________
30 प्रतिशत कम pollute
ग्रीन पटाखे सामान्य पटाखे की अपेक्षा 30 प्रतिशत कम pollute करते हैं.
Credit: ________________________
View More Web Stories