क्या होते हैं ग्रीन पटाखे जिनसे pollution होता है कम


2023/11/12 11:59:25 IST

खुशियों का त्योहार

    दिवाली का त्योहार खुशियों का त्योहार हैं जहां पर लोग नए कपड़े पहनकर पटाखे जलाते हैं और मिठाई खाते हैं.

Credit: ________________________

पटाखे बैन

    हालांकि, प्रदूषण को देखकर पटाखे बैन कर दिए जाते हैं क्योंकि यह वातावरण को दूषित करता है.

Credit: ________________________

कम प्रदूषण करते हैं

    लेकिन क्या आप ग्रीन पटाखों के बारे में जानते हैं जिससे प्रदूषण कम होता है. यह इको फ्रेंडली पटाखे होते है.

Credit: ________________________

ईको फ्रेंडली होते हैं ग्रीन पटाखे

    जब इन ग्रीन पटाखों को बनाया जाता है तो इस बात का ध्यान रखा जाता है कि ये ईको-फ्रेंडली हो.

Credit: ________________________

कैसे बनाया जाता है

    इन पटाखों को बनाते समय ईको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: ________________________

ग्रीन पटाखे का आकार

    ग्रीन पटाखे आकार में छोटे होते हैं इसको बनाने के लिए रॉ मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: ________________________

ग्रीन पटाखे की आवाज

    इनकी आवाज 110 डेसिबल होती है जबकि सामान्य पटाखों की कीमत 160 डेसिबल तक होती है.

Credit: ________________________

30 प्रतिशत कम pollute

    ग्रीन पटाखे सामान्य पटाखे की अपेक्षा 30 प्रतिशत कम pollute करते हैं.

Credit: ________________________

View More Web Stories