इस तरह से करेंगे पढ़ाई तो नहीं आएगी नींद


Garima Singh
2025/03/20 23:10:02 IST

कुर्सी-टेबल का करें इस्तेमाल

    पढ़ाई करने के लिए हमेशा कुर्सी और टेबल का इस्तेमाल करें. कभी भी बिस्तर पर बैठकर या लेटकर पढ़ाई न करें। इससे बार-बार नींद आएगी.

Credit: canva

लिखकर करें पढ़ाई

    पढ़ाई के दौरान लगातार नोट्स बनाते रहें या फिर की पॉइंट को हाईलाइट करते रहें. ऐसा इसलिए क्योंकि लंबे समय तक किताब में सिर्फ देखते रहने से नींद जल्दी आती है.

Credit: canva

छोटा ब्रेक लें

    पढ़ाई के दौरान ब्रेक लेना बहुत जरूरी है. हर घंटे के बाद आपको 5 से 10 मिनट का ब्रेक जरूर लेना चाहिए. इस ब्रेक में आपको वॉक या स्ट्रेचिंग करनी है। ऐसा करने से नींद नहीं आती.

Credit: canva

च्युइंग गम चबाएं

    पढ़ते समय फोकस और नींद न आने के लिए आप च्युइंग गम चबा सकते हैं. या फिर कुछ-कुछ समय पर पानी पीते रहें। ऐसे में नींद नहीं आती है.

Credit: canva

अच्छी रोशनी में करें पढ़ाई

    पढ़ाई हमेशा अच्छी रोशनी में करें। दिन के समय सूर्य की रोशनी वाले कमरे में पढ़ें. कम रोशनी वाले कमरे में नींद जल्दी आती है.

Credit: canva

मोटिवेशनल कोटेशन रखें सामने

    अपने स्टडी टेबल के सामने वाली दीवार पर हमेशा मोटिवेशनल कोटेशन लिखकर रखें. ये पढ़ाई के दौरान उत्साह बनाए रखता है.

Credit: canva
More Stories