चंद दिनों में 'डार्क सर्कल' होगा गायब, आजमाएं ये टिप्स
डार्क सर्कल
डार्क सर्कल होना आजकल एक आम बात हो गई है, इस समस्या से हर एक तीसरा इंसान जूझ रहा होता है.
डार्क सर्कल हटाने के उपाय
अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो हमारे पास कुछ उपाय मौजूद हैं, जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से इनसे छुटकारा पा सकेंगे.
आंखों के नीचे का रंग काला
जिन लोगों को डार्क सर्कल होते हैं, उनके आंखों के नीचे का रंग काला हो जाता है.
डार्क सर्कल हटाने की टिप्स
डार्क सर्कल हटाने की हमारे पास कुछ टिप्स हैं आइए उन्हें जानते हैं.
खीरा
खीरे की ठंडी स्लाइस को अपनी आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखने से इस समस्या को खत्म किया जा सकता है.
गुलाब जल
गुलाब जल को आंखों पर 10-15 मिनट लगाने से आंखों के आसपास की सूजन और काले घेरे को कम करने में सहायता मिलती है.
बादाम का तेल
आंखों के नीचे बादाम के तेल की कुछ बूंदों को लगाने से काले घेरों की समस्या खत्म होती है.
टी बैग्स
इस्तेमाल किए हुए ठंडे टी बैग्स को अपनी आंखों पर 10 से 15 मिनट के लिए रखें. चाय में कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट की मौजूदगी होती है, जो आंखों के आसपास की सूजन और कालेपन को कम करने में मददगार हैं.
टमाटर और नींबू का रस
टमाटर और नींबू के रस को लगाने से भी आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या से निजात पाया जा सकता है.
View More Web Stories