डैंड्रफ हो जाएगा बालों से गायब! बड़ा दमदार है ये घरेलू नुस्खा


Reepu Kumari
2024/11/29 23:08:53 IST

नारियल तेल और नींबू

    एक चम्मच नारियल तेल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं. इसे स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट छोड़ें. हल्के शैंपू से धो लें.

Credit: Pinterest

दही और मेथी का पेस्ट

    दो चम्मच दही में मेथी पाउडर मिलाएं. इसे बालों की जड़ों में लगाएं. 20 मिनट बाद पानी से धो लें.

Credit: Pinterest

एलोवेरा जेल

    ताजे एलोवेरा जेल को सीधे स्कैल्प पर लगाएं. हल्के हाथों से मसाज करें. आधे घंटे बाद धो लें.

Credit: Pinterest

सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)

    पानी में सेब के सिरके को मिलाएं (1:2 अनुपात). इसे बाल धोने के बाद स्कैल्प पर लगाएं. 5 मिनट बाद पानी से धो लें.

Credit: Pinterest

चाय के पेड़ का तेल (Tea Tree Oil)

    शैंपू में कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल मिलाएं. बाल धोते समय इसे इस्तेमाल करें. यह बैक्टीरिया और फंगस को दूर करता है.

Credit: Pinterest

नीम का पानी

    नीम की पत्तियों को पानी में उबालें. ठंडा करके इस पानी से बाल धोएं. यह डैंड्रफ को जड़ से हटाने में मदद करता है.

Credit: Pinterest

बेसन और दही

    2 चम्मच बेसन में दही मिलाएं. स्कैल्प पर लगाकर 20 मिनट छोड़ें. सामान्य पानी से धो लें.

Credit: Pinterest

आंवला पाउडर और पानी

    आंवला पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं. स्कैल्प पर लगाएं और 15 मिनट छोड़ें. इसे धो लें.

Credit: Pinterest

नियमितता और सावधानी

    हफ्ते में 2-3 बार ये नुस्खे अपनाएं. साफ-सफाई का ध्यान रखें. हेल्दी डाइट लें.

Credit: Pinterest
More Stories