इन रंगों के कपड़ें पहनते ही दिखने लगेंगी स्लिम!


India Daily Live
2024/09/16 21:58:50 IST

स्लिम कैसे दिखें?

    पतले दिखने के लिए सही रंग के कपड़े पहनना बहुत फायदेमंद हो सकता है. यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिसे आप फॉलो कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

हैवी डिजाइन

    हमेशा हैवी डिजाइन बने हुए कपड़े पहनने से बचें. ऐसे कपड़े पहनने से आपका वजन ज्यादा दिख सकता है.

Credit: Pinterest

डार्क ब्लू

    स्लिम दिखने के लिए डार्क ब्लू या डार्क ब्राउन कपड़े एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Credit: Pinterest

स्ट्राइप्स

    स्ट्राइप्स के कपड़े भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस तरह के कपड़े में भी लंबे और पतले दिखाई दे सकते हैं.

Credit: Pinterest

मोनोक्रोम कलर

    अगर आप ऊपर से नीचे तक मोनोक्रोम कलर यानी एक ही रंग के कपड़े पहनते हैं तो शरीर लंबा और पतला दिखता है.

Credit: Pinterest

डार्क शेड्स

    आप चाहें तो डार्क ग्रीन, मैरून और चारकोल ग्रे जैसे गहरे रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं.

Credit: Pinterest

ग्रीन आउटफिट

    शरीर का मोटापा छिपाने के लिए आप ग्रीन आउटफिट पहन सकते हैं. इससे आप पतले दिख सकते हैं.

Credit: Pinterest

प्रिंट

    अगर आप प्रिंट वाले कपड़े पहनना चाहते हैं तो कोशिश करें कि उनमें छोटे और हल्के प्रिंट बने हों.

Credit: Pinterest

काले रंग

    अगर आप काले रंग के कपड़े पहनते हैं तो यह आपको स्लिम दिखने में मदद कर सकता है. यह रंग हर किसी पर अच्छा भी लगता है.

Credit: Pinterest
More Stories