परमाणु हमले में भी जिंदा बचने की शक्ति है इस जीव में
Reepu Kumari
2024/11/28 22:52:49 IST
कॉकरोच
कॉकरोच को अक्सर एक साधारण और गंदगी फैलाने वाला जीव माना जाता है, लेकिन इसमें ऐसी अद्भुत क्षमताएं हैं जो इसे परमाणू हमले जैसे घातक हालातों में भी जीवित रहने में सक्षम बनाती हैं आइए जानें, कॉकरोच को इतना ताकतवर क्या बनाता है.
Credit: Pinterestरेडिएशन का सामना करने की क्षमता
कॉकरोच में रेडिएशन सहने की असाधारण शक्ति है. इंसान के लिए जानलेवा 5 ग्रे रेडिएशन भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता. यह 50 ग्रे तक की तीव्र रेडिएशन को झेल सकता है. परमाणु हमले में बचने की ताकत है इसमें.
Credit: Pinterestधीमी कोशिका विभाजन प्रक्रिया
कॉकरोच की कोशिकाएं बहुत धीरे-धीरे विभाजित होती हैं. रेडिएशन का सबसे ज्यादा असर तेजी से विभाजित होने वाली कोशिकाओं पर होता है. धीमी प्रक्रिया इसे रेडिएशन से बचाती है.
Credit: Pinterestभूख और प्यास सहने की क्षमता
कॉकरोच हफ्तों तक बिना भोजन और पानी के जीवित रह सकता है. किसी भी संकटपूर्ण स्थिति में इसे संसाधनों की कमी से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.
Credit: Pinterestतेज प्रजनन क्षमता
कॉकरोच बहुत तेजी से प्रजनन कर सकता है. यह किसी भी विकट परिस्थिति में अपनी प्रजाति को बनाए रखने में सक्षम है. यह खासियत इसे कठिन परिस्थितियों में भी टिकाऊ बनाती है.
Credit: Pinterestहर वातावरण में ढलने की शक्ति
कॉकरोच का अनुकूलन (adaptation) अद्भुत है. यह गर्म, ठंडे, गीले, और शुष्क सभी वातावरण में जीवित रह सकता है. इसका सहनशील स्वभाव इसे हर हालात में बचाए रखता है.
Credit: Pinterestवैज्ञानिक दृष्टिकोण
कॉकरोच की इन अद्वितीय विशेषताओं पर वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे हैं. इनसे इंसानों के लिए संकटपूर्ण स्थितियों में जीवित रहने के नए उपाय सीखे जा सकते हैं.
Credit: Pinterestकठिनतम परिस्थितियों का विजेता
कॉकरोच की क्षमताएं इसे प्रकृति का एक जीवित चमत्कार बनाती हैं. यह सिर्फ जीवित रहने वाला जीव नहीं, बल्कि कठिनतम परिस्थितियों का विजेता है.
Credit: Pinterestडिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी अलग-अलग रिपोर्ट्स से ली गई हैं.
Credit: Pinterest