पीरियड्स में ब्रेस्ट कैंसर, इस बड़ी बीमारी का है लक्षण
India Daily Live
2024/11/23 17:59:19 IST
पीरियड्स
पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
Credit: Pinterestक्रैंप से होकर गुजरती हैं
99 प्रतिशत महिलाएं क्रैंप के दर्द से होकर गुजरती हैं और ये दर्द बहुत ज्यादा होता है.
Credit: Pinterestब्रेस्ट पेन की समस्या
कई लोगों को पीरियड्स के दौरान ब्रेस्ट पेन की भी समस्या होती है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये समस्या क्यों होती है.
Credit: Pinterestएस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन में कमी
ब्रेस्ट में दर्द एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन में कमी के कारण होता है. जो कि आपके पीरियड साइकिल को कंट्रोल करता है.
Credit: Pinterestब्रेस्ट दर्द में अपनाएं ये चीज
ऐसे में अगर आपको ब्रेस्ट दर्द हो रहा है तो आप कुछ चीजों को अपना सकते हैं. कम वसा वाला आहार, कैफीन, शराब और नमक वाली चीजों को खाने से बचें.
Credit: Pinterestइन चीजों को खाएं
मूंगफली, पालक, हेजलनट्स, केले, गाजर, एवोकाडो और ब्राउन राइस जैसे विटामिन ई और मैग्नीशियम से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें.
Credit: Pinterestफिटिंग वाली ब्रा
इसके अलावा, आपको फिटिंग वाली ब्रा पहननी हैं क्योंकि कई बार इसके कारण भी दर्द होता है.
Credit: Pinterest