पीरियड्स में ब्रेस्ट कैंसर, इस बड़ी बीमारी का है लक्षण


India Daily Live
2024/11/23 17:59:19 IST

पीरियड्स

    पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Credit: Pinterest

क्रैंप से होकर गुजरती हैं

    99 प्रतिशत महिलाएं क्रैंप के दर्द से होकर गुजरती हैं और ये दर्द बहुत ज्यादा होता है.

Credit: Pinterest

ब्रेस्ट पेन की समस्या

    कई लोगों को पीरियड्स के दौरान ब्रेस्ट पेन की भी समस्या होती है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये समस्या क्यों होती है.

Credit: Pinterest

एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन में कमी

    ब्रेस्ट में दर्द एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन में कमी के कारण होता है. जो कि आपके पीरियड साइकिल को कंट्रोल करता है.

Credit: Pinterest

ब्रेस्ट दर्द में अपनाएं ये चीज

    ऐसे में अगर आपको ब्रेस्ट दर्द हो रहा है तो आप कुछ चीजों को अपना सकते हैं. कम वसा वाला आहार, कैफीन, शराब और नमक वाली चीजों को खाने से बचें.

Credit: Pinterest

इन चीजों को खाएं

    मूंगफली, पालक, हेजलनट्स, केले, गाजर, एवोकाडो और ब्राउन राइस जैसे विटामिन ई और मैग्नीशियम से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें.

Credit: Pinterest

फिटिंग वाली ब्रा

    इसके अलावा, आपको फिटिंग वाली ब्रा पहननी हैं क्योंकि कई बार इसके कारण भी दर्द होता है.

Credit: Pinterest
More Stories