भारत के वो बीच जहां बिना डर के बिकिनी पहन सकती हैं लड़कियां
भारत में बीच
भारत में ऐसी कुछ खूबसूरत बीचेज हैं, जहां लड़कियां बिना किसी डर या हिचक के बिकिनी पहन सकती हैं.
वर्कला बीच
केरल का वर्कला बीच बेहद शांत है. यह तिरुवंतपुरम के वर्कला गांव में स्थित है.
हसीन नजारा
वर्कला बीच पर बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. यहां समुद्र की लहरें जब किनारों को छूती हैं तो जन्नत का नजर आता है.
पालोलेम बीच
गोवा का पालोलेम बीच एक मील लंबा है. इसे पैराडाइज बीच के नाम से भी जानते हैं.
सबसे सुरक्षित
दक्षिण गोवा का पालोलेम बीच सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है, जहां आप बिना किसी डर के बिकिनी पहनने का सपना पूरा कर सकती हैं.
बेनौलिम बीच
बेनौलिम बीच गोवा के कम एक्सप्लोर किया जाने वाले बीचेस में से एक है.
कपल्स के लिए स्पेशल
बेनौलिम बीच कपल्स के लिए बेहद खास है, क्योकिं यहां भीड़ कम रहती है. ज्यादातर भीड़ विकेंड पर ही देखने को मिलती है.
शिवराजपुर बीच
द्वारका का शिवराजपुर बीच, भारत के 8 ब्लू फ्लैग समुद्र तट में से एक है. यह बीच द्वारका के महज 13 किमी दूरी पर है.
राधानगर बीच
राधानगर बीच अंडमान के हैवलॉक द्वीप में है. यहां मौजूद सफेद रेत आकर्षण का मुख्य कारण है.
View More Web Stories