बिकिनी ही नहीं, साड़ी में भी कमाल लगती हैं मोनालिसा, देखें देसी अंदाज
भोजपुरी एक्ट्रेस
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा किसी पहचान को मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस की फिल्मों और गानों के लोग दीवाने हैं.
बिकिनी फोटोज
आपने मोनालिसा का बिकिनी अवतार सोशल मीडिया पर वायरल होते तो देखा ही होगा, लेकिन उनका देसी अंदाज भी काफी बवाल है.
साड़ी में नारी
मोनालिसा साड़ी में भी कतई जहर लगती हैं. एक्ट्रेस की हर अदा पर लोग जान छिड़कते हैं. आइये देखते हैं उनकी साड़ी का कलेक्शन.
सिल्क साड़ी
इस तस्वीर में ही देख लीजिए. सिल्क की साड़ी में मोनालिसा बला-सी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
ग्रीन साड़ी
ग्रीन कलर की साड़ी में मोनालिसा को देख सावन के हरियाली की याद आ जाती है. ये रंग उनपर खूब जचता है.
गुलाबी साड़ी
गुलाबी और नीले रंग की साड़ी में मोनालिसा को देख फैंस उनपर मर-मिटे हैं. एक्ट्रेस ने इस लुक को सिंदूर और मंगलसूत्र के साथ पूरा देसी अंदाज दिया है.
मरून साड़ी
चमकीली मरून रंग की साड़ी में मोनालिसा की अदाएं वाकई कातिलाना हैं. इस लुक को एक्ट्रेस ने मरून ज्वेलरी के साथ ही पूरा किया है.
सफेद साड़ी
पोल्का प्रिंट वाली सफेद साड़ी में मोनालिसा खूब जचती हैं. एक्ट्रेस को इस लुक में काफी कॉन्फिडेंट देखा गया है.
येलो साड़ी
पीले रंग की साड़ी में मोनालिसा बेहद हसीन नजर आ रही हैं. इस साड़ी के साथ उनके स्टाइलिस्ट ब्लाउज ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा है.
View More Web Stories