कैजुअल आउटफिट के साथ ट्राई करें ये Minimal Jewellery, मिलेगा यूनिक लुक


India Daily Live
2024/08/19 10:38:30 IST

ट्रेंड

    आजकल मिनिमलिस्ट ज्वेलरी काफी ट्रेंड में बने हुए हैं. सभी महिलाएं इसे पहनने का शोक रखती हैं.

Credit: Pinterest

मिनिमलिस्ट ज्वेलरी

    ऐसे में हम आपको ऐसे मिनिमलिस्ट ज्वेलरी के बारे में बताएंगे जिसे आप आमतौर की जिंदगी में पहन सकते हैं.

Credit: Pinterest

ट्यूब रिंग

    वेस्टर्न आउटफिट पर ट्यूब रिंग बेहद सुंदर लगती हैं. इसी बीच वाली उंगली में पहना जाता है. ऐसे में गोल्ड, सिल्वर या रोज गोल्ड जैसे तरह की ट्यूब अंगूठी पहन सकती हैं.

Credit: Pinterest

ब्रेसलेट

    कफ ब्रेसलेट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. हर कोई इसे पहनना पसंद करता है. इसे आप हाथों में घड़ी या एक और ब्रेसलेट के साथ पेयर कर सकती हैं.

Credit: Pinterest

चेन

    इस तरह की पतली चैन काफी सुंदर लगती हैं. यह काफी हल्की भी होती हैं और रोजाना पहन भी सकते हैं.

Credit: Pinterest

रोप ब्रेसलेट

    रोप ब्रेसलेट काफी हल्के होते हैं और सुंदर भी दिखते हैं. इसे आप रोजाना पहन सकती हैं.

Credit: Pinterest

फ्लावर इयररिंग्स

    फ्लावर इयररिंग्स दिखने में बेहद स्टाइलिश होती हैं. इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ पेयर अप कर सकती हैं.

Credit: Pinterest

लेयर्ड चेन

    लेयरिंग चेन लगभग सभी महिलाओं को पहनना पसंद है. आप चाहें तो इस तरह के नेकलेस को खुली नेकलाइन वाले आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.

Credit: Pinterest

हूप इयररिंग्स

    हूप इयररिंग्स किसी भी उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं. इस इयररिंग्स को आप फॉर्मल शर्ट या कैजुअल टी-शर्ट या जॉगर्स पर भी कैरी कर सकती हैं.

Credit: Pinterest
More Stories